बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों का बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में इस संबंध में बैठक की. बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधान मंडल परिसर में भ्रमण कर शताब्दी समारोह के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने विस्तारित भवन के बेसमेंट में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का भी जायजा लिया और निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया.
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति 20 अक्टूबर को बिहार आयेंगे और 21 अक्टूबर को समारोह में शामिल होंगे. विधानसभा के अध्यक्ष ने राष्ट्रपति को आमंत्रित किया है. इस दौरान विधान मंडल परिसर में बोधि वृक्ष लगाया जाएगा और 100 साल के अवसर पर बिहार के इतिहास से जुड़ी स्मृति चिन्ह भी लगायी जाएगी.
वहीं, बाढ़ और सुखाड़ को लेकर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा पत्र लिखे जाने के सवाल पूछने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे कोई पत्र नहीं मिला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उनका पत्र सिर्फ मीडिया में आता है. मीडिया द्वारा हमें उनके पत्र की जानकारी मिलती है. उन्होंने कहा कि जब से बिहार के लोगों ने हम लोगों को काम करने का मौका दिया तभी से हमने बाढ़ को लेकर काफी काम किया है. वर्ष 2007 से हम लोग आपदा प्रबंधन का काम कर रहे हैं. इस वर्ष भी बाढ़ के दौरान हमने खुद कई जगहों पर जाकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित लोगों को मदद करने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों के प्रभारी मंत्रियों ने भी अपने-अपने जिले में जाकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया ताकि सभी प्रभावित लोगों तक मदद सुनिश्चित हो सके.
बिहार विधान सभा भवन शताब्दी वर्ष समारोह ऐतिहासिक तथा भव्य होगा। इसे यादगार बनाने के लिए बिहार विधान सभा परिसर में मुख्य भवन के सामने बोधगया से लाकर बोधि वृक्ष लगाया जायेगा तथा विधान सभा भवन के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्षय में इसके मुख्य परिसर में एक शताब्दी स्मृति स्तंभ भी लगाया जायेगा‚ जिसका शिलान्यास इस कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से कराने की तैयारी है। कार्यक्रम को लेकर बुधवार को बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार विधान सभा परिसर का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा परिसर को और अधिक सुंदर तथा मोहक बनाने के लिए भवन निर्माण के सचिव तथा अभियंताओं को मौके पर आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम २१ अक्टूबर को है और इसमें राष्ट्रपति आ रहे हैं। बीच में दशहरा भी है‚ इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता देकर शुरू करा दें। श्री सिन्हा के साथ श्री कुमार ने बिहार विधान सभा पाकिंर्ग स्थल‚ उपभवन‚ विस्तारित भवन के बेसमेंट आदि का भी गहन निरीक्षण किया। इस दौरान बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह‚ बिहार विधान सभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी‚ बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद‚ संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी‚ भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी‚ जल संसाधन मंत्री संजय झा‚ मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार‚ भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि‚ जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह‚ वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा सहित भवन निर्माण विभाग के सभी पदाधिकारी भी मौजूद थे। ॥ इस निरीक्षण से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार‚ बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह बिहार विधान सभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी‚ बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद‚ भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी‚ संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी तथा जल संसाधन मंत्री संजय झा ने विधान सभाध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में इस विषय पर गहन विचार–विमर्श भी किया।