राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिले तो उनसे पटना आने का आग्रह भी किया। सूत्रों के मुताबिक, लालू प्रसाद जल्द पटना आ सकते हैं। वे जुलाई अंत या अगस्त शुरू में आ सकते हैं। लालू प्रसाद के लिए राबड़ी आवास में खास कमरा बनाया जा रहा है। उनकी बीमारियों को देखते हुए नए कमरे की तैयारी हो रही है। राजद सुप्रीमो को किसी तरह का इंफेक्शन न हो, इसके लिए कमरे में विशेष ध्यान रखा जाएगा।
लालू प्रसाद ने खुद भी राजद के स्थापना दिवस पर कहा था कि वे पटना आएंगे और जिलों का भ्रमण भी करेंगे। राजद सुप्रीमो के लिए बनाए जा रहे नए कमरे में उनकी बीमारी से जुड़ी सुविधाएं भी रहेंगी। लालू प्रसाद को चलने-फिरने में थोड़ी दिक्कत है, इसलिए इसका ख्याल रखा जा रहा है कि कमरे में अप एंड डाउन नहीं के बराबर रहे। उनको आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो। लालू प्रसाद को इंफेक्शन का खतरा बना रहता ,है इसलिए इस कमरे को बाकी कमरे से सेपरेट तैयार किया जा रहा है।
लालू प्रसाद पटना आएं पर कोई नहीं चाहता रिस्क लेना
एक तरफ लालू प्रसाद के पटना आने की चर्चा तेज है, लेकिन पार्टी के साथ-साथ परिवार के सदस्य भी कोरोना के थर्ड वेब आने की आशंका को लेकर चिंतित हैं। ऐसा कुछ भी होता है तो लालू प्रसाद का आना निश्चित रूप से टल जाएगा। लालू प्रसाद के शुभचिंतक चाहते हैं कि लालू प्रसाद पटना आएं, लेकिन कोई यह हरगिज नहीं चाहता है कि किसी तरह के रिस्क के साथ वे पटना आएं।
लालू प्रसाद ने खुद कहा था- वे जल्द ही पटना आएंगे
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पूछे जाने पर बताया कि लालू प्रसाद ने खुद कहा था कि वे पटना आएंगे। उनके सभी शुभचिंतक चाहते हैं कि वे जल्द से जल्द पूर्ण स्वस्थ होकर आएं। डॉक्टरों की सलाह के बाद ही वे पटना आएंगे।