जैसे ही खरमास समाप्त हुआ बिहार में अपने कई ड्रीम प्रोजेक्ट्स का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटन करने की सिलसिला शुरू हो गया. इसी क्रम में आज नालंदा जिले के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में निर्माणाधीन वेणुवन विहार पार्क का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. दोपहर बाद वे पटना से राजगीर जाएंगे और वहां वेणुवन के नए भाग सहित घोड़ाकटोरा में नए पार्क पर्यटकों के लिए खोलने की घोषणा करेंगे. इस मौके पर डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद भी मौजूद रहेंगे.
बताया जाता है कि इस पार्क की निर्माण कार्य मे करीब 27 करोड़ की लागत आई है. इसका निर्माण करीब 21 एकड़ भूमि पर कराया गया है. वेणुवन के पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए अपने राजगीर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके सौंदर्यीकरण का निर्देश दिया था.
इसका सौंदर्यीकरण करते हुए कई सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ एक बड़े पार्क का रूप दिया गया है. वेणुवन के विस्तार का काम पिछले करीब डेढ़ साल से चल रहा था. इसके साथ ही घोड़ा कटोरा में भी चार करोड़ की लागत से चार एकड़ जमीन में पार्क का निर्माण कार्य कराया गया है. इसका भी उद्घघाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.
नागालैंड में बनी रेस्तरां की आकृति
दोनों पार्क का निर्माण कार्य हो जाने के बाद देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए लुभाने के लिए काफी आकर्षक साबित हो सकता है. इसमें चिल्ड्रन पार्क, नागालैंड की तर्ज पर होटल रेस्तरां, ओपन थियेटर, कन्वेंशन हॉल व फ्लाईओवर का निर्माण कार्य कराया गया है. इसके साथ ही पर्यटकों के एक्सरसाइज मशीन भी लगाई गई है.
उद्घाटन की तैयारियां पूरी
वेणुवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगमन को लेकर की जा रही तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में टूरिज्म की असीम संभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कई बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारने की काम कर रहे हैं.
ये हैं आकर्षण के केंद्र
इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, फिल्म सिटी, चाइना जैसी ग्लास ब्रिज, जू सफारी पार्क, नेचर सफारी पार्क, विश्व शांति स्तूप पर चढ़ने के लिए 08 सीटर के रोपवे, पांडू पोखर और बिहार का पहला बेहतरीन पार्क वेणुवन जैसे कई महत्वपूर्ण आकर्षक की केंद्र को निर्माण कराया है.