गणतंत्र दिवस परेड के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भावुक दिखे। पीएम मोदी परेड के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के जिक्र पर खड़े हो गए। परेड के दौरान आज जैसे ही ऑपरेशन सिंदूर का झंडा लेकर भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर कर्तव्य पथ के परेड स्थल के ऊपर से गुजरे, प्रधानमंत्री अपने आसन से खड़े हो गए। उन्होंने देश की सेना के शौर्य और सांस्कृतिक विविधता के बारे में मुख्य अतिथि द्वय- यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन को विस्तार से समझाया। बता दें कि दोनों वैश्विक हस्तियों को भारत के राष्ट्रीय उत्सव का मुख्य अतिथि बनाया गया है।
गणतंत्र दिवस की परेड में ऑपरेशन सिंदूर का ध्वज लेकर हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ान
परेड के दौरान ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर का ध्वज दिखा। कर्तव्य पथ पर परेड की शुरुआत में कैप्टन विजय प्रताप के नेतृत्व में प्रहार फॉर्मेशन में फ्लाईपास्ट किया गया। इसमें लेफ्टिनेंट कर्नल अहमद पाशा की ओर से उड़ाए जा रहे ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर का ध्वज दिखा। इस फ्लाईपास्ट में भारतीय सेना के ALH डब्ल्यूएचआई और भारतीय वायुसेना के एएलएच मार्क-4 हेलीकॉप्टर ने भी भाग लिया।







