रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय भारत दौरे पर शानिवार शाम नई दिल्ली पहुंचे। पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति की पालम हवाई अड्डे पर अगवानी की। पुतिन के सम्मान में हवाई अड्डे पर संगीत और नृत्य के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कई शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। स्वागत कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन एक ही टोयोटा कार में साथ सफर करते नजर आए। तीन महीने में यह दूसरी बात है जब पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने कार साझा की है।
इससे पहले सितंबर में तियानजिन शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जब एक ही कार में सवार होकर शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे। उस समय वैश्विक कूटनीति की सभी औपचारिकताओं को पीछे छोड़ दिया था। आज एक बार फिर दोनों नेता एक साथ कार में नजर आए। पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की इस भारत यात्रा पर पूरी दुनिया का निगाहें हैं।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिनों की यात्रा के लिए भारत आ चुके हैं. व्लादिमीर पुतिन का प्लेन नई दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, जहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर उन्हें खुद रिसीव किया. दोनों नेताओं ने चेहरे पर भरी मुस्कान के साथ एक दूसरे को गले लगाया. भारत के सदाबहार दोस्त कहे जाने वाले रूस के राष्ट्रपति पुतिन का यहां एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक डांस के साथ स्वागत हुआ. पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन यहां से एक ही गाड़ी में बैठकर पीएम आवास के लिए निकलें. यहां ध्यान देने वाली बात थी कि यह गाड़ी पीएम मोदी की ही थी.
पुतिन की भारत यात्रा का दूसरा दिन सबसे अहम है. सुबह 11 बजे रूसी राष्ट्रपति पुतिन को सम्मानित किया जाएगा. सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में सेरेमोनियल रिसेप्शन होगा. इसके बाद साढ़े 11 बजे राष्ट्रपति पुतिन राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. फिर 11 बजकर 50 मिनट पर हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से उनकी मुलाकात होगी. पुतिन इस दौरे पर पीएम मोदी के साथ 23वीं वार्षिक भारत-रूस द्विपक्षीय समिट करेंगे. दोनों नेता इस दौरान सभी मुद्दों पर बातचीत करेंगे.
इसके बाद 1 बजकर 50 मिनट पर मीडिया के सामने संयुक्त बयान जारी करेंगे. दोपहर 3:40 मिनट पर भारत-रूस बिजनेस फोरम को दोनों नेता संबोधित करेंगे. शाम 7 बजे भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ पुतिन की मुलाकात होगी. राष्ट्रपति मुर्मू रूसी राष्ट्रपति के लिए डिनर आयोजित करेंगी. फिर पुतिन रूस के सरकारी ब्रॉडकास्टर आरटी का नया इंडिया चैनल भी लॉन्च करेंगे. आखिर में रात 9 बजे राष्ट्रपति पुतिन रूस के लिए रवाना हो जाएंगे.