1 दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। इस मीटिंग में विपक्ष के सभी सीनियर लीडर शामिल हुए। पार्लियामेंट्री अफेयर्स मिनिस्टर किरेन रिजिजू ने कहा- हम अपोज़िशन पार्टियों की बात सुनेंगे। यह विंटर सेशन है, हम उम्मीद करते हैं कि सब लोग ठंडे दिमाग से काम करेंगे और गरमागरम बहस से बचेंगे। पार्लियामेंट में एक सार्थक चर्चा होगी, कोई डिस्टर्बेंस नहीं होगा। अगर हम ठंडे दिमाग से काम करेंगे, तो यह देश के लिए फायदेमंद होगा और पार्लियामेंट सेशन आसानी से चलेगा। SIR मुद्दे पर रिजिजू ने कहा- मैं यह नहीं कह सकता कि हम चर्चा के लिए कौन से मुद्दे लाएंगे। इलेक्शन कमीशन अपना काम करता है। मैं इलेक्शन कमीशन का स्पोक्सपर्सन नहीं हूं।
संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा। 19 दिन में पूरे सत्र के दौरान 15 बैठकें होंगी। एटॉमिक एनर्जी बिल समेत 10 नए बिल पेश हो सकते हैं। उधर विपक्ष SIR मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी।
आज सर्वदलीय बैठक हुई जिसमें दोनों सदनों के विधायी कार्यों और विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभ में सदन के नेता एवं स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शामिल हुए। कांग्रेस के प्रमोद तिवारी, कोडिकुनिल सुरेश, तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन, समावादी पार्टी के अखिलेश यादव, द्रमुक के तिरुचित शिवा और कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए।
सर्वदलीय बैठक से पहले कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने रविवार को कहा कि विपक्ष निर्वाचन आयोग के साथ ‘‘मिलीभगत’’ से सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा कथित तौर पर ‘‘वोट चोरी’’ किए जाने का मुद्दा उठाएगा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जब लोकतंत्र की ‘‘हत्या’’ की जा रही हो और सिर्फ “वोट चोरी” नहीं, बल्कि ‘‘वोट डकैती’’ की जा रही हो, तो यह एक मुद्दा अहम होगा। उनका कहना था, ‘‘जब लाल किले के पास विस्फोट हो रहा है, तो यह एक मुद्दा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश नीति विफल हो गई है। ये सभी मुद्दे उठाए जाएंगे।’’ शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है और 19 दिसंबर को समाप्त होगा।
कांग्रेस से कौन आया?
कांग्रेस के प्रमोद तिवारी, कोडिकुनिल सुरेश, तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन, समावादी पार्टी के राम गोपाल यादव, द्रमुक के तिरुचित शिवा और कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए। सर्वदलीय बैठक से पहले कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने रविवार को कहा कि विपक्ष निर्वाचन आयोग के साथ ‘मिलीभगत’ से सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा ‘वोट चोरी’ किए जाने का मुद्दा उठाएगा।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जब लोकतंत्र की ‘हत्या’ की जा रही हो और सिर्फ ‘वोट चोरी’ नहीं, बल्कि ‘वोट डकैती’ की जा रही हो, तो यह एक मुद्दा अहम होगा। उनका कहना था, ‘जब लाल किले के पास विस्फोट हो रहा है, तो यह एक मुद्दा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति विफल हो गई है। ये सभी मुद्दे उठाए जाएंगे।’ बता दें कि शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है और 19 दिसंबर को समाप्त होगा।
क्या रहेगा एजेंडा?
सूत्रों के हवाले से बताया कि सोमवार, 1 दिसंबर से शुरू होने वाले 18वीं लोकसभा के 6वें सेशन और राज्यसभा के 269वें सेशन से पहले, संसद कई तरह के कानूनी और फाइनेंशियल काम करने वाली है। सूत्रों के मुताबिक, संसद कई कानूनी और फाइनेंशियल काम करने वाली है, जिसमें राष्ट्रपति हेल्थ सिक्योरिटी और नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल, 2025; मणिपुर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (सेकंड अमेंडमेंट) बिल, 2025; और सेंट्रल एक्साइज (अमेंडमेंट) बिल, 2025 जैसे खास बिल पेश करने की सिफारिश करेंगे।
राष्ट्रपति को हेल्थ सिक्योरिटी और नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल के सब्जेक्ट मैटर के बारे में बताया गया है और उन्होंने संविधान के आर्टिकल 117 के क्लॉज (1) और आर्टिकल 274 के क्लॉज (1) के तहत इसे पेश करने की सिफारिश की है, जिस पर आर्टिकल 117 के क्लॉज (3) के तहत विचार किया जाएगा। ऐसा बाकी बिल को लेकर भी हुआ।
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत कल से :
-1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र
-19 दिन में पूरे सत्र के दौरान होंगी 15 बैठकें
-सत्र में एटॉमिक एनर्जी बिल समेत 10 नए बिल पेश हो सकते पेश
-प्राइवेट कंपनियों को भी न्यूक्लियर पॉवर प्लांट लगाने की मिल सकती अनुमति
-दूसरी तरफ SIR मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा विपक्ष
-शीतकालीन सत्र को लेकर आज आयोजित होगी सर्वदलीय बैठक
-संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू फ्लोर लीडर्स से करेंगे बातचीत
-सदन के सुचारू संचालन के लिए विपक्ष से सहयोग मांगेगी सरकार
-दोनों सदनों की कार्यवाही में पूरी तरह से हिस्सा लेने की करेंगे अपील







