संसद के दोनों सदन में बिहार SIR पर चर्चा की मांग को लेकर मंगलवार को भी विपक्ष ने हंगामा किया। इसके चलते लोकसभा दोपहर 12 बजे तक और राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ कैश कांड में बड़ा एक्शन हो गया है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जस्टिस वर्मा के खिलाफ शिकायत को गंभीर प्रवर्ति का मानते हुए इस मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी के गठन का ऐलान किया है.
कैश कांड मामले में इलाहाबाद के जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ लोकसभा में स्पीकर ओम बिड़ला ने मंगलवार को महाभियोग प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी। स्पीकर ने कहा, ‘मुझे रविशंकर प्रसाद और विपक्ष के नेता समेत कुल 146 सदस्यों के हस्ताक्षर से प्रस्ताव मिला है। इसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने के लिए मांग है।’ स्पीकर ने जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
इससे पहले प्रियंका गांधी समेत इंडिया ब्लॉक के सांसद मकर द्वार पर मिंता देवी के नाम और तस्वीर वाली टीशर्ट पहनकर पहुंचे। विपक्ष का दावा है कि मिंता देवी बिहार चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट में 124 साल की फर्स्ट टाइम वोटर हैं।
विपक्ष के हंगामे के कारण विधेयकों पर चर्चा नहीं हो पा रही है। सोमवार को भी बिना चर्चा के 8 विधेयक बिना बहस के ही पास हो गए। लोकसभा में नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, नेशनल एंटी-डोपिंग (संशोधन) बिल, इनकम टैक्स (नंबर 2) बिल और टैक्सेशन लॉ (संशोधन) बिल पास हुआ।
राज्यसभा में गोवा में अनुसूचित जनजातियों के विधानसभा क्षेत्रों के पुनर्संयोजन से जुड़ा बिल, मर्चेंट शिपिंग बिल, मणिपुर विनियोग बिल और मणिपुर जीएसटी (संशोधन) बिल पास किए गए।
सोमवार को भी विपक्ष के 300 सांसदों ने वोटर वेरिफिकेशन के खिलाफ संसद से चुनाव आयोग के दफ्तर तक मार्च निकाला था। इस दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी सांसदों को हिरासत में लिया गया। हालांकि 2 घंटे बाद इन्हें छोड़ दिया गया था।
विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
विपक्ष के भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह 11 बजे शुरू हुई सदन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की वजह से 10 मिनट भी नहीं चल सकी।
कथित मतदाता धोखाधड़ी और एसआईआर मुद्दों पर विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं का विरोध जारी है। सांसदों को ‘मिंता देवी’ नाम की टी-शर्ट पहने देखा गया, जो कथित तौर पर चुनाव आयोग की मतदाता सूची में 124 साल की मतदाता के रूप में सूचीबद्ध हैं।
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा सांसद मनन कुमार मिश्रा के बयान पर कहा, ‘मेरे ख्याल से सांसद जी को संविधान के अलावा इतिहास का ज्ञान नहीं है… चुनाव सुधार पर कई बार इस सदन में चर्चा हुई है… SIR, चुनाव सुधार का या चुनाव का ही हिस्सा है। देश के संविधान ने हर व्यक्ति जो अमूल्य उपहार दिया है, वह है मतदान का अधिकार और कोई सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर उस मताधिकार को छीनेगी तो वह सीधे-सीधे संविधान प्रदत्त अधिकार का हनन होगा… यदि वही खत्म हो गया तो देश में लोकतंत्र ही खत्म हो जाएगा। बेहतर होगा कि वे (मनन कुमार मिश्रा) लोकसभा और राज्यसभा की पुरानी कार्यवाही पढ़ लें, उसमें ये स्पष्ट है।’
भाजपा सांसद सीपी जोशी ने कहा, ‘…वोट चोरी कोई नहीं करता, मुझे लगता है कि वो देश के मतदाताओं पर सीधा आरोप लगा रहे हैं…अगर उन्होंने ईमानदारी से काम किया होता, तो कांग्रेस के यह हालात नहीं होते। देश की जनता ने इनको नकार दिया। चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और वो निष्पक्ष रूप से काम कर रही है। अगर वो किसी राज्य में चुनाव जीत जाते हैं, तो चुनाव आयोग ठीक काम कर रहा है लेकिन अगर कहीं हार जाते हैं तो चुनाव आयोग गलत काम कर रहा है…’
भाजपा नेता संजय जायसवाल ने कहा, ‘…SIR के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में चर्चा हो रही है…वो चुनाव आयोग के पास अपनी बात रखने नहीं गए थे, वो वहां धरना प्रदर्शन करने गए थे…राहुल गांधी को हर चीज में गड़बड़ी नजर आती है…’
विपक्ष का प्रदर्शन
कथित ‘वोट चोरी’ और चुनाव में धांधली के आरोपों को लेकर विपक्षी दलों ने संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी प्रदर्शन में शामिल हुईं।
आप सांसद संजय सिंह ने बिहार में एसआईआर के संवैधानिक और चुनावी प्रभाव पर चर्चा के लिए नियम-267 के तहत नोटिस दिया।
Monsoon Session LIVE: लोकसभा 12 तो राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित; विपक्ष ने किया जमकर हंगामा







