प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के पहले नेशनल ट्रेनिंग कॉन्क्लेव का इनॉगरेशन करेंगे। यह कार्यक्रम दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित इंटरनेशनल ऐग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर वे अलग-अलग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के 1500 रिप्रजेंटेटिव को संबोधित भी करेंगे।
सिविल सर्विस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के बीच कोलैबोरेशन बेहतर होगा
पीएम मोदी देश की गवर्नेंस प्रक्रिया और पॉलिसी को बेहतर बनाना चाहते हैं। इसके लिए मिशन कर्मयोगी की भी शुरुआत की गई है। पॉलिसी और गवर्नेंस में सुधार के लिए जरूरी है कि सिविल सर्वेंट को बेहतर ट्रेनिंग देकर उनके स्किल को निखारा जाए।
नेशनल ट्रेनिंग कॉन्क्लेव का मकसद सिविल सर्विस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के बीच कोलैबोरेशन को बेहतर करना ही है। इस कॉन्क्लेव से ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के बीच कोलैबोरेशन बेहतर होगा। इसमें सेंट्रल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, रीजनल एंड जोनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और रिसर्च इंस्टीट्यूट के लोग शामिल होंगे।
कैपिसिटी बिल्डिंग कमीशन द्वारा की जा रही मेजबानी
इस नेशनल ट्रेनिंग कॉन्क्लेव की मेजबानी कैपेसिटी बिल्डिंग कमीशन द्वारा की जा रही है। इसका मकसद सिविल सर्विसेज ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के बीच सहयोग को बढ़ावा देना और देशभर के सिविल सेवकों के लिए प्रशिक्षण बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।
इस कॉन्क्लेव में अलग-अलग रिसर्च इंस्टीट्यूट के रिप्रजेंटेटिव्स के शामिल होने से आइडिया और विजन का हेल्दी एक्सचेंज होगा। इस कॉन्क्लेव में आठ पैनल डिस्कशन होंगे। सभी के टॉपिक्स अलग-अलग हैं।







