कर्ज के पांच हजार रुपये नहीं लौटाने पर सूद-ब्याज का धंधा करने वालों ने फूटपाथ पर कपड़ा दुकान लगाने वाले युवक इम्तियाज उर्फ पप्पन (20) की हत्या करवा दी। अपराधियों ने उसे घर से बुलाकर सीने में गोली मारी जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।

बुधवार की सुबह 11 बजे बुद्धा कॉलोनी थानांतर्गत दुजरा स्थित खुशबू गली में हुई इस खूनी वारदात के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा। दुजरा मेन रोड को जाम कर काफी देर तक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। बवाल को देखते हुये मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी।
लोगों का आरोप था कि जिस अपराधी रोहित उर्फ खरगोश ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की हत्या की उसके साथ पूर्व में इम्तियाज का झगड़ा हुआ था। इधर, जैसे ही उसे इम्तियाज की हत्या करने का ठेका मिला उसने घटना को अंजाम दे डाला।
आला अफसरों के मुताबिक हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपित रोहित उर्फ खरगोश को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि लापरवाही बरतने के मामले में दारोगा को एसएसपी ने निलंबित कर दिया।