बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि कल दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बीजेपी कार्यालय में सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. तीन बजे के बाद उनका अंतिम संस्कार होगा. सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनते ही राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सहित कई वरिष्ठ नेता एम्स पहुंचे. सोशल मीडिया के जरिए तमाम नेताओं ने अपना दुख व्यक्त किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के घर जाकर श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने पार्थिव शरीर के सामने श्रद्धासुमन अर्पित किए. पीएम ने उनकी बेटी बांसुरी स्वराज के सिर पर हाथ रखकर ढांडस बंधाया. कौशल स्वराज से बात करते हुए पीएम मोदी भावुक भी हो गए. पीएम ने परिवार से काफी देर तक बात की.
सुषमा स्वराज के निधन पर शोक की लहर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने घर जाकर दी श्रद्धांजलि. राष्ट्रपति ने सुषमा स्वराज की बेटी और पति कौशल स्वराज से मिलकर संवेदना व्यक्त की.
बाबा रामदेव ने कहा- उनके जीवन के इतने सारे आयाम हैं, वे सालों तक लोगों के लिए प्रेरणा बनी रहेंगी. उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत हानि है. वो मुझे भाई कहकर बुलातीं थी, वो संस्कृत और संस्कृति में बहुत रुचि लेतीं थीं. वो मुझसे संस्कृत में भी बात करती थीं.
योगगुरू स्वामी रामदेव ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर उनके घर जाकर श्रद्धांजलि दी और अंतिम दर्शन किए. इसके साथ ही बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भी श्रद्धांजलि दी. थोड़ी देर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी पहुंचने वाले हैं.
पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ बिताए अपने अच्छे लम्हों को याद किया. सुमित्रा महाजन ने कहा, ”हम दोनों के बीच में मजाक भी खूब होता था, वो मेरे घर की कई बातें जानती थीं. एक बार मुझे उनके साथ कहीं जाना था तो वो मुझे लेने के लिए मेरे घर आईं. लेकिन मुझे मेरे बेटे के लिए लड्डू बनाने थे, मेरे बेटे ने कहा कि लड्डू बना कर ही जाओ. इस मैंने सुषमा जी से कहा कि मैं आपके साथ चार पांच दिन बाहर रहूंगी, इसलिए मुझे लड्डू बना कर ही जाना होगा. ” उन्होंने बताया कि इस बात को सुषमा जी हर किसी को बताती थीं कि ये एक महिला के काम करने का तरीका होता है. उन्होंने तब तक इंतजार किया जब तक मैंने बेटे के लिए लड्डू नहीं बनाए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सुबह साढ़े सात बजे के आस पास सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंच सकते हैं. पीएम कल पूर्व विदेश मंत्री के निधन के बाद ट्वीट करते हुए शोक जताया था. उन्होंने कहा था कि यह एक गौरवशाली अध्याय का अंत है.
बीएसपी प्रमुख मायावती सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंची. मायावती ने कहा- सुषमा स्वराज जी के निधन पर हमारी पार्टी को और व्यक्तिगत तौर पर बहुत दुख है. वे एक कुशल राजनीतिज्ञ, प्रशासक और वक्ता थीं. उनका व्यक्तित्व बहुत मिलनसार था, चाहे वो विपक्ष का नेता हो उनकी अपनी पार्टी का. वे संसद में तथ्यों के साथ अपनी बात रखतीं थीं, ऐसी दुख की घड़ी ईश्वर उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे.
बीजेपी के तमाम नेताओं ने पूर्व विदेश मंत्री के निदन पर शोक व्यक्त किया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि स्वराज ने राष्ट्रीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी और उनका निधन एक बहुत बड़ा नुकसान है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि स्वराज एक आदर्श व्यक्तित्व का उदाहरण थीं, चाहे विपक्ष के नेता तौर पर या फिर विदेश मंत्री के रूप में. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विदेश मंत्री के रूप में वह मंत्रालय की कार्यप्रणाली में एक नयी तरह की संवेदनशीलता लेकर आईं. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वह आम आदमी को विदेश मंत्रालय से जोड़ने वाली असाधारण हस्ती थीं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी स्वराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. विजयन ने सांसद और विदेश मंत्री के तौर पर इस लोकप्रिय नेता के योगदान की सराहना की.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार रात पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. बनर्जी ने स्वराज को एक उत्कृष्ट राजनीतिज्ञ, एक अच्छा इंसान बताया और कहा कि उनके साथ उन्होंने संसद में कई अच्छे पल बिताए. मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट किया- सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख हुआ, 1990 के दशक से ही मैं उन्हें जानती थी. भले ही हमारी विचारधाराएँ भिन्न थीं, हमने संसद में कई सौहार्दपूर्ण पल साझा किए. एक उत्कृष्ट राजनेता, अच्छी इंसान. उनकी कमी खलेगी.
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की पार्थिव देह बुधवार को तीन घंटे के लिए भाजपा मुख्यालय में रखी जाएगी जहां पार्टी कार्यकर्ता और नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया जाएगा. पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया. वह 67 वर्ष की थीं. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सूत्रों ने बताया कि स्वराज को रात करीब साढ़े नौ बजे यहां अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे आपातकालीन वॉर्ड में ले जाया गया. एम्स के चिकित्सकों ने बताया कि हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में उन्होंने विभिन्न भूमिकाओं में देश के लिए की गई उनकी सेवाओं की प्रशंसा की. राव ने शोकसंतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘‘सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख हुआ, 1990 के दशक से ही मैं उन्हें जानती थी. भले ही हमारी विचारधाराएँ भिन्न थीं, हमने संसद में कई सौहार्दपूर्ण पल साझा किए. एक उत्कृष्ट राजनेता, अच्छी इंसान. उनकी कमी खलेगी.”
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सुषमा स्वराज जी के निधन की ख़बर बेहद दुखद है. भारतीय राजनीति में उनका योगदान अमर रहेगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर कहा कि सुषमा स्वराज के निधन से दुखी हूं. वह वर्तमान युग में सबसे उत्कृष्ट राजनीतिज्ञों में से एक थीं. सुषमा स्वराज का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ.
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, निर्मला सीतारमन, हरसिमरत कौर, वेंकैया नायडू, मनोज तिवारी, महेश गिरी सुषमा स्वराज के आवस पहुंचे हैं. अन्य नेताओं के आने का सिलसिला जारी है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है. बिरला ने कहा कि भारतीय राजनीतिक क्षितिज का चमकता हुआ सूर्य आज श्रीमती सुषमा स्वराज जी के रूप में अस्त हों गया है. वह एक कुशल प्रशासक और संवेदनशील राजनेता थी. वह एक ओजपूर्ण वक्ता के साथ ही शालीन एवं सजग व्यक्तित्व थी. आज देश ने एक बहुमूल्य राजनेता को खो दिया है. दुनियाभर में भारतीय संस्कृति की प्रखर राजदूत थीं सुषमा जी.
भूटान के विदेश मंत्री ने कहा किभारत की पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. भारत के लोगों और शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना और सहानुभूति है.
आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा कि देश की लोकप्रिय, संवेदनशील, ओजस्वी वक़्ता, ऊर्जावान एवं विद्वान नेत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी के निधन से स्तब्ध और दुःखी हूँ. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने ट्वीट कर कहा- दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री व पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी का जाना भारतीय राजनीति के लिए ऐसी क्षति है, जिसकी भरपाई शायद ही हो पाए..! अपने व्यक्तित्व एवं वक्तृता के लिए विशिष्ट पहचान रखने वाली इस महान नेत्री को जेडीयू परिवार नमन करता है..!!
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सावंत ने कहा, ‘‘वह गोवा से काफी करीब से जुड़ी थीं. वह बहुत मजबूत नेता थीं, जिन्होंने पार्टी के लिए काम किया. यह भाजपा और राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है.’’ गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘विदेश मंत्री के रूप में अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान, उन्होंने विभिन्न देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए.’’ तटीय राज्य के नेता प्रतिपक्ष दिगंबर कामत ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ‘‘महान नेता को मेरी श्रद्धांजलि. उनकी आत्मा को शांति मिले. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना.’’