बिहार के पूर्णिया में सोमवार तड़के बड़ा हादसा हुआ. मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही बस डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद बस में आग लग गई. इस आग में झुलसने से कई लोगों की मौत होने की खबर है. बस हादसे में गई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बस हादसा खंजाची थाना के पास स्थित बस स्टैंड के हुआ है.घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.
हादसे के तुंरत बाद मौके पर पहुंचे बचावकर्मियों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जानकारी मिलते ही एसपी मौके पर पहुंच गए। एसपी के साथ डीएम ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया। बस में करीब 40 से 50 यात्री सवार थे।
सिल्लीगुड़ी जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक न्याय ट्रेवल्स नामक बस मुजफ्फरपुर से सिल्लीगुडी जा रही थी. इस बीच पूर्णिया के खजांची हाट थाना के बस स्टैण्ड के पास अचानक डिवाइडर से टकरा गयी. इस हादसे के बाद बस में अचानक आग लग गई और बस धू-धूकर जलने लगी. यात्रियों के अनुसार बस में करीब 50 यात्री सवार थे. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
तेल की टंकी फटते ही लगी आग
दमकल विभाग के अधिकारियों की माने तो एक महिला का शव गेट के पास फंसा है. कई यात्रियों को इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा गया है. घायल यात्रियों में कई बुरी तरह से जल गए हैं जिनमें से तीन की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने न्यूज 18 को बताया कि उनलोगों ने देखा कि बस अचानक डिवाइडर से टकरा गयी और तेल की टंकी फटने के कारण उसमें अचानक आग लग गई.
शीशा तोड़कर लोगों को निकाला
स्थानीय लोगों ने ईंट मारकर बस का शीशा तोड़ा और यात्रियों को बाहर निकाला. कुछ यात्री तो बुरी तरह झुलस गये थे, इसकी सूचना उनलोगों ने थाना को और दमकल की टीम को दी. हादसे की सूचना मिलते ही एसपी विशाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. एसपी ने न्यूज 18 से कहा कि प्रथम दृष्टया एक महिला का शव बस में दिख रहा है जो बुरी तरह झुलस गई है, वहीं सदर अस्पताल में 10 यात्रियों का इलाज चल रहा है जिसमें तीन यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
पहले भी हुई है घटनाएं
डीएम ने भी एक यात्री के मौत होने की बात कही है. पूर्णिया बस स्टैण्ड के पास डिवाईडर से टकराकर हादसे की ये पहली घटना नहीं है बल्कि पहले भी कई घटनायें हो चुकी है. इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है ये जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.