बाढ़ सुखाड़ तथा जल जीवन एवं हरियाली से संबंधित पूर्व तैयारियों को लेकर शनिवार को पथ निर्माण विभाग सह प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में पथ निर्माण विभाग सह प्रभारी मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि आज की यह बैठक बाढ़ सुखाड़, जल जीवन एवं हरियाली से संबंधित पूर्व तैयारी की असाधारण बैठक है। इसकी रिपोर्ट सात अगस्त को मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी तथा 18 अगस्त को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बाढ़ एवं सुखाड़ से संबंधित बैठक होगी। पथ निर्माण विभाग सह प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि बाढ़ एवं सूखा की स्थिति में ससमय कायरे का निष्पादन नहीं हुआ तो लोगों को राहत नहीं पहुंच सकेगी। इस विकट समस्या से निपटने के लिए दो तरह की योजनाएं हैं – तत्काल योजना एवं दूरगामी योजना। इन योजनाओं के अनुपालन पूरी तत्परता से होना चाहिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के द्वारा रखी गई समस्याओं को गंभीरता से विचार करते हुए कहा कि उसके समाधान के लिए संबंधित विभागों के पदाधिकारी उचित तरीके से निपटारा करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सुखाड़ की सबसे ज्यादा स्थिति धनरूआ, घोसवड़ी, दुल्हिन बाजार, संपतचक ,दानापुर, विक्रम एवं पालीगंज प्रखंड में है जहां पर वष्ापात बहुत कम हुआ है । उन्होंने कहा कि 2013 के बाद जो पौधा लगाया गया है उसकी देखभाल की जिम्मेदारी वन विभाग की है अतिक्रमण तालाबों नाहर, पाइन एवं को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया है। सभी अपरिमित एवं अन्य तालाबों का संरक्षण किया जा रहा है। जल संरक्षण के लिए तालाब, नाहर एवं पाइन का उड़ाही जाने का निर्देश दिया गया है। चापाकल के साथ सोख्ता (शोकपिट )भी बनाने का निर्देश दिया गया है। प्रत्येक प्रखंड में दो-दो तालाबों को तत्काल अतिक्रमण मुक्त कर उड़ाही का निर्देश दिया गया है। जल जीवन एवं हरियाली पर कार्य शुरू हो गया है। सरकार बाढ़ व सुखाड़ से बचाव के लिए सजग, सतर्क एवं पूर्ण तत्पर है। बाढ़ एवं सुखाड़ से पूर्ण तैयारी की समीक्षा 18 अगस्त को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होगी। इस अवसर पर पथ निर्माण विभाग सह जिला प्रभारी मंत्री नंदकिशोर यादव के साथ प्रभारी सचिव आनंद किशोर, जिलाधिकारी कुमार रवि, विधान पार्षद सर्व गुलाम रसूल बलियावी , सी पी सिन्हा , राम बच्चन राय, बिहार विधान सभा सदस्य अरुण कुमार सिन्हा, विधायक रणविजय सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी,उप विकास आयुक्त सुहर्ष भगत एवं संबंधित जनप्रतिनिधि तथा पदाधिकारी उपस्थित थे।