राजधानी में 4 अगस्त को उप राष्ट्रपति बैंकैया नायडू के कार्यक्रम के मद्देनजर शहर के अशोक राजपथ, कंकड़बाग और गर्दनीबाग के इलाके की यातायात व्यवस्था में फेरबदल किया गया है। इन मागरे में वाहन परिचालन को डायवर्ट और परिचालन प्रतिबंधित कर दिया गया है। ट्रैफिक एसपी के मुताबिक प्रतिबंध से पासधारकों के अलावा आपातकालीन सेवा के वाहन को अलग रखा गया है।उप राष्ट्रपति का कार्यक्रम पटना विविद्यालय के अलावा कंकड़बाग के एक अस्पताल और गर्दनीबाग हा4 स्कूल में अयोजित किया गया है। ट्रैफिक एसपी के अजय पांडे के मुताबिक अशोक राजपथ में सुबह नौ बज से पास धारकों व आपातकालीन सेवा से जुड़े वाहन को छोड़ अन्य वाहन का परिचालन बंद रहेगा। सामान्य वाहन करगिलल चौक से दाहीने बाकरगंज, रामगुलाम चौक होते एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्या,नाला रोड कदमकुआं होते गंतव्य को जाएगी। इसी तरह गायघाट पटना सिटी से अशोक राजपथ में आने वाले वाहन गांधी चाकै से भिखना पहाड़ी,मछुआटोली बारी पथ,रामगुलाम चौक होते एग्जीबिशन रोड के रास्ते पुरानी बाइपास जा सकती है। पूरब से आने वाले अतिथियों की गाड़ी एसईआरटी में पार्क की जाएगी। वहां से पैदल समारोह स्थल जाएंगे।
ट्रैफिक एसपी के मुताबिक प्रात: आठ बजे से एयर पोर्ट से साइंस कॉलेज तक, पटेल गोलंबर,राजेन्द्र पथ,राजधानी वाटिका,न्यू सचिवालय मोड़ से डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर,चिल्ड्रेन पार्क,करगिल चौक,अशोक राजपथ से एनआईटी मोड़ तक पड़ाव वर्जित रहेगा। इसी तरह पटना साइंस कॉलेज से लेकर कंकड़बाग आरएन सिंह रोड,अशोक राजपथ,करगिल चौक,चिल्ड्रेन पार्क,जेपी गोलंबर,रामगुलाम चौक,एग्जीबिशन रोड आरओबी से आरएनसिंह मोड़ तक पड़ाव वर्जित रहेगा। इसी प्रकार कंकड़बाग से पटना हाई स्कूल गर्दनीबाग के रूट में आरएन सिंह मोड़ से चिरैयाटांड़ आरओबी,मीठापुर आरओबी, बुद्धमार्ग,आयकर गोलंबर,न्यू सचिवालय , राजधानी वाटिका,राजेन्द्र चौक, पटेल गोलंबर चितकोहरा गोलंबर से गर्दनीबाग मेन रोड से पटना हाई स्कूल तक
जिलािकारी कुमार रवि ने भारत के उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के संभावित पटना परिदर्शन को देखते हुए पटना विविद्यालय स्थित लाईबेरी भवन, डॉ. आरएन सिंह द्वारा संचालित सवेरा कैंसर एवं मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पीटल लोहिया नगर, पटना हाई स्कूल में प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए स्थल निरीक्षण किया।