मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें फिलहाल कम होती नहीं दिख रही हैं. हत्या की सुपारी देने के मामले में वायरल हुए ऑडियो क्लिप के बाद पुलिस ने अनंत को वॉयस सैंपल देने के लिए बुलाया है.
पटना आकर देना है सैंपल
पुलिस की नोटिस के मुताबिक अनंत सिंह को गुरुवार को 11 बजे दिन में ही पटना के पुलिस मुख्यालय पटेल भवन स्थित लैब में आ कर अपनी आवाज का सैंपल देना है लेकिन बाहुबली विधायक के आने पर सस्पेंस बरकरार है. पुलिस को मुकेश सिंह और भोला सिंह की हत्या की सुपारी देने के मामले में अंनत सिंह का इंतजार है और यकीन है कि जांच में मदद करते हुए अनंत अपनी आवाज का सैंपल देने आएंगे. अनंत सिंह की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई बयान नहीं आया है लेकिन पुलिस को उनकी और उनके गुर्गे की लगातार तलाश है.
घर पर चिपकाया था नोटिस
सोमवार की शाम ही पटना की पंडारक थाना उन्हें आवाज का सैंपल देने से संबंधित नोटिस देने सरकारी क्वार्टर में पहुंची थी. विधायक की गैरमौजूदगी में पंडारक थानेदार ने विधायक के सरकारी आवास पर नोटिस चिपका दिया था. इस केस में पुलिस की तेजी लगातार बनी हुई है. हथियार समेत अनंत के गुर्गों को पकड़ने के बाद पुलिस की विशेष टीम ने सुपारी देने वाला ऑडियो एफएसएल में जमा कर दिया है.
शूटर्स से 56 बार की थी बात !
कहा जा रहा है कि अनंत ने भोला की हत्या के लिए अपने शूटर्स से 56 दफे बात की थी. अगर एफएसएल की रिपोर्ट में विधायक की आवाज होने की बात पर मुहर लगती है और अनंत की आवाज ऑडियो क्लिप सेे मैच करती है तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. अनंत सिंह से पहले पुलिस ने गुर्गों से भी पूछताछ की है और कथित तौर पर विधायक के तीनों गुर्गों का बयान ले चुकी है. पुलिस की पूछताछ में ही विधायक के तीनों गुर्गों ने मुकेश और भोला की हत्या की सुपारी मिलने की बात कबूली है.