ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि वन महोत्सव सह सघन पौधरोपण अभियान अंतर्गत राज्य में एक से 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाया जायेगा। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बृहस्पतिवार को करेंगे। राज्य सरकार जलवायु परिवर्तनकारी तत्वों को कम करने एवं पर्यावरण संरक्षण तथा प्रदूषण नियंतण्रके लिए प्रयासरत है। केन्द्र सरकार द्वारा नवगठित जल शक्ति मंत्रालय के अधीन जल शक्ति अभियान का क्रियान्वयन सम्पूर्ण जन-जीवन ही नहीं अपितु सजीव जगत के संरक्षण के लिए राज्य में दीर्घकालिक प्रयास है। राज्य में हरियाली आच्छादन बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है। राज्य में एक से अगस्त से 15 अगस्त तक वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव के साथ-साथ विभाग ने मनरेगा योजना से सामाजिक वानिकी के अन्तर्गत 50 लाख पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित करते हुए मिशन मोड में ‘‘वन महोत्सव सह सघन पौधरोपण अभियान’ चलाने का निर्णय लिया है। इस अभियान से ‘‘जल, जीवन और हरियाली’ का संकल्प पूर्ण होगा।ये बातें ग्रामीण विकास मंत्री ने बुधवार को बयान जारी कर कही। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सभी जिले को समारोहपूर्वक जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। मनरेगा के माध्यम से पौधारोपण के लिए मार्गदर्शिका के प्रावधान के अनुरूप भू-स्वामी की इच्छा पर निजी भूमि पर भी वृक्षारोपण का कार्य कराया जा सकता है। उन्होंने राज्य की जनता से अपील की है कि सुयोग्य श्रेणी के व्यक्ति अपनी निजी भूमि पर राष्ट्रहित में पर्यावरण की सुरक्षा, वायु, जल एवं मृदा प्रदूषण को नियंत्रित करने तथा जल संकट के समाधान में सहयोग के लिए पौधरोपण करायें। इस कार्य में सरकार पौधों की उपलब्धता, उसे लगाने तथा उसके देखभाल के लिए वनपोषक एवं टयूबवेल की व्यवस्था आदि उपलब्ध कराकर उनका सहयोग करेगी । मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में मनरेगा के माध्यम से 42 लाख 27 हजार पौधे लगाये गये थे। सर्वाधिक वृक्षारोपण करने वाले जिले बेगूसराय तथा इस कार्य में उत्ष्ट भूमिका निभाने वाले पदाधिकारी तथा सहयोग करने वाले जनप्रतिनिधि को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सम्मानित भी किया गया था। इस वर्ष ‘‘वन महोत्सव सह सघन पौधारोपण अभियान’ का शुभारंभ पटना में मुख्यमंत्री द्वारा तथा जिलों में जिले के प्रभारी मंत्री के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वे शेखपुरा एवं नवादा जिले में इस कार्यक्रम का समारोहपूर्वक शुभारंभ करेंगे। इस वर्ष इस कार्य से जुड़े पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर के उत्कृष्ट सेवा देने वाले कर्मियों,पदाधिकारियों के साथ-साथ मुखिया, बिहार विधान परिषद् के सदस्य, बिहार विधानसभा के सदस्य आदि जनप्रतिनिधियों को भी ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पटना में समारोहपूर्वक सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि जन सहयोग एवं सरकार के प्रयास से इस वर्ष एक से 15 अगस्त के बीच लक्ष्य से अधिक उपलब्धि प्राप्त करने में विभाग सफल हो सकेगा ।