राज्यपाल लाल जी टंडन को का पटना हवाई अड्डे पर पुष्प-गुच्छ देकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सादर विदाई दी। राज्यपाल श्री टंडन अपराह्न 1:30 बजे मध्य प्रदेश शासन के वायुयान से भोपाल के लिए प्रस्थान कर गये, जहां वे कल मध्य प्रदेश के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। इसके पूर्व राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने पुष्प-गुच्छ देकर राजभवन पटना से उन्हें विदा किया। राजभवन में अधिकारियों एवं कर्मियों ने राज्यपाल को सादर विदाई दी।
बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल फागू चौहान रविवार की शाम 5 बजे पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत बिहार सरकार के कई मंत्रियों और अधिकारियों ने किया। इसके पहले राज्यपाल लाल जी टंडन को आज पटना हवाई अड्डे पर पुष्प-गुच्छ देकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सादर विदाई दी। हवाई अड्डे पर फागू चौहान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। नवनियुक्त राज्यपाल का पटना एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बिहार की जिम्मेदारी संभालने के लिए फागू चौहान सोमवार की सुबह 11.30 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एपी शाही फागू चौहान को राज्यपाल पद की शपथ दिलाएंगे।