बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल फागू चौहान 29 जुलाई को राजभवन में अपने पद की शपथ लेंगे। उन्हें पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अमरेश्वर प्रताप शाही राज्यपाल पद की शपथ दिलायेंगे। राजभवन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 28 जुलाई को वर्तमान राज्यपाल लालजी टंडन मध्य प्रदेश जाएंगे, जहां का उन्हें नवनियुक्त राज्यपाल बनाया गया है। वहीं दूसरी तरफ बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल फागू चौहान ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
बता दें कि यूपी के फागू चौहान बिहार के नए राज्यपाल बनाए गए हैं। पिछले सप्ताह इस संबंध में नोटिस जारी किया गया था। ये राज्यपाल लालजी टंडन की जगह लेंगे। फागू चौहान के राज्यपाल बनाए जाने के बाद यूपी स्थित उनके गांव घोसी में लोग खुशी से झूम उठे। इतना ही नहीं, उनके ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटी।
बिहार के नए राज्यपाल फागू चौहान ने 1985 में दमकिपा पार्टी से विधायक बनकर अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था। वर्तमान में ये यूपी के घाेसी विधानसभा क्षेत्र से छठीं बार विधायक थे। शुक्रवार को उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
यूपी में जनपद के लोकप्रिय व जनाधार वाले विधायकों में गिने जाने वाले चौहान पिछड़े वर्ग के प्रभुत्व वाले नेताओं में शामिल हैं। 1985 में चौधरी चरण सिंह की पार्टी दमकिपा से विधायक बनकर राजनीतिक सफर शुरू करने वाले फागू चौहान मूलत: आजमगढ़ जनपद के शहर से लगे गांव शेखपुरा बद्दोपुर के रहने वाले हैं।
वही कल राज्यपाल लालजी टंडन के सम्मान में राजभवन में विदाई–सभा का आयोजन किया गया. इसमें राजभवन के सभी अधिकारियों व कर्मियों ने राज्यपाल को सादर विदाई दी. बिहार के 39वें राज्यपाल के रूप में उन्होंने 23 अगस्त, 2018 को शपथ ली थी. अब मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद का दायित्व संभालने रविवार को भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां वे 29 जुलाई को शपथ ग्रहण करेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को राज्यपाल को विदा करने एयरपोर्ट जायेंगे. विदाई सभा में राज्यपाल ने कहा कि मुझे सभी बिहारवासियों, राज्य सरकार, विवि प्रशासन सहित राजभवन परिवार से भरपूर सहयोग व सम्मान प्राप्त हुआ. इसकी बदौलत राज्य में उच्च शिक्षा के विकास हेतु सार्थक प्रयास कर पाया. उच्च शिक्षा के सुधार–प्रयासों की गति अब तेज हो गया है.
राज्यपाल ने कहा कि बिहार की धरती ज्ञान, त्याग, तपस्या, संस्कृति, दर्शन व अध्यात्म की धरती है. विदाई सभा को राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने संबोधित किया. राज्यपाल के सलाहकार प्रो आरसी सोबती ने कहा कि राज्यपाल ने उच्च शिक्षा में विकास के प्रयासों को गति प्रदान की. राजभवन परिवार की तरफ से राज्यपाल को स्मृति चिह्न समर्पित किया गया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन अपर सचिव विजय कुमार ने किया.