।भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को चौथी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल वजूभाई वाला ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में येदियुरप्पा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्यपाल ने येदियुरप्पा को एक सप्ताह के भीतर विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने को कहा है। येदियुरप्पा 29 जुलाई को विासमत पेश करेंगे। येदियुरप्पा ने 105 विधायकों वाला पत्र सौंपकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।इससे पहले शुक्रवार की सुबह आनन-फानन में येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात करके सरकार का दावा पेश किया और उनसे उन्हें शुक्रवार को ही पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने का अनुरोध किया। इसके बाद राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया। दरअसल, प्रदेश भाजपा नेतृत्व सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के ‘‘निर्देशों’ का इंतजार कर रहा था। जगदीश शेट्टार, अर¨वद लिम्बावली, जेसी मधुस्वामी, बासवराज बोम्मई और येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र समेत कर्नाटक भाजपा नेताओं के एक समूह ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में पार्टी प्रमुख अमित शाह से मुलाकात की थी और सरकार गठन पर र्चचा की। कार्यक्रम में येदियुरप्पा ने अकेले ही शपथ ली है। शपथ-ग्रहण समारोह से पहले येदियुरप्पा ने कहा कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से सलाह-मशविरा करने के बाद कैबिनेट के सदस्यों पर फैसला करेंगे। येदियुरप्पा ने चौथी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। पिछली बार वह मई 2018 विधानसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री बने थे।
असम में बाढ़-बारिश से बिगड़े हालात, रेलवे ट्रैफिक ठप, पानी के बहाव में पटरी से पलटी ट्रेन
असम में लगातार बारिश से कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। बारिश के चलते कई इलाकों में...