बिहार पशु विज्ञान विविद्यालय में एशिया का पहला एनिमल वर्चुअल डिसेक्शन टेबल लगाया गया है। मानव चिकित्सा में यह संयंत्र भारत में पहले आ चुका है पर पशु विज्ञान के क्षेत्र में यह भारत ही नहीं, एशिया में पहला है। इसे बिहार पशु चिकित्सा विवि के शरीर रचना विभाग में लगाया गया है। टेबल का उद्घाटन कुलपति डॉ. रामेश्वर सिंह ने किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि इस तकनीक के आने से पशु शरीर रचना और शल्य चिकित्सा को समझने में वेटनरी के छात्रों को काफी आसानी होगी। पशु क्रूरता अधिनियम के चलते इस टेबल की महत्ता काफी बढ़ गयी है। मौके पर निदेशक अनुसन्धान डॉ. रविंद्र कुमार ने कहा कि वर्चुअल डिसेक्शन टेबल शल्य चिकित्सा व एडवांस स्टडी के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। उद्घाटन समारोह में डीन डॉ. जेके प्रसाद, निदेशक छात्र कल्याण डॉ. रमन कुमार त्रिवेदी, वित्त नियंत्रक जीसी प्रसाद, पशु शरीर रचना के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार भारती, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. कौशलेन्द्र सहित काफी संख्या में विवि के शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे।
वर्चुअल रियलिटी को वीआर भी कहा जाता है और मोबाइल के साथ वीआर का प्रचलन जोरों से हुआ है। वर्चुअल रियलिटी एक ऐसा अनुभव है जो वास्तविक लगता है पर होता नहीं। वर्चुअल रियलिटी का उपयोग ज्यादातर गेम और सिनेमा की दुनिया में होता रहा है पर अब इस तकनीक का उपयोग पशु चिकित्सा और मानव चिकित्सा के क्षेत्र में भी होने लगा है। वर्चुअल डिसेक्शन टेबल में टच स्क्रीन मॉनिटर लगे होते हैं जिसमे डिसेक्शन (विच्छेदन) के लिए सॉफ्टवेयर इनस्टॉल किया गया है, साथ ही इनमें सभी जानवरों के बॉडी एटलस और डिटेल्स को री डी में फीड किया गया है, जो पशुओं के शरीर रचना, टिश्यू, धमनी, त्वचा की बनावट, जॉइंट्स, पाचन तंत्र, कंकाल तंत्र, पेशी तंत्र, तंत्रिका तंत्र, अंत:स्रवी तंत्र, संवहन तंत्र, श्वसन तंत्र, जनन तंत्र, आच्छादन तंत्र, लसिका तंत्र, उत्सर्जन तंत्र जैसी जानकारियों का भंडार है। सभी शरीर के अंगों की डाटा री डी में उपलब्ध है जिसे किसी भी एंगल में, किसी भी दिशा में रखकर देखा जा सकता है और अध्ययन किया जा सकता है। किसी भी जानवर के बॉडी एटलस के साथ उसे टच के जरिये हम काट सकते हैं, विच्छेदन कर सकते हैं और शरीर से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी चीजों का विस्तृत अध्ययन कर सकते हैं।
क्यों है इस टेबल की जरूरत
पूरे विश्व में पशु क्रूरता निवारण कानून के तहत जिंदा पशुओं पर प्रयोग और परीक्षण करने की मनाही है। पशु चिकित्सा में वेटनरी स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल कर पशुओं की शरीर रचना, पशुओं के विभिन्न अंगों की जानकारी समेत पशुओं के अध्ययन संबंधी समस्या उत्पन्न हो गयी है। इस समस्या के समाधान के लिए वर्चुअल डिसेक्शन टेबल बेहतर विकल्प बनकर उभरा है। इस टेबल के उपयोग से पशुओं के शरीर रचना के बारे में तो हम जान ही सकते हैं साथ ही यह सर्जरी के प्लानिंग के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है। किसी पशु के सर्जरी से पहले पशुचिकित्सकों की टीम इस टेबल के सहारे अध्ययन कर सकती है कि किस हिस्से में पशु को दिक्कतें हैं, ऑपरेशन की बेहतर प्लानिंग हो सकती है। इसके आलावा सिटी स्कैन और एमआरआई की रिपोर्ट इस उपकरण में डालकर रीडी में परिवर्तित कर शरीर में सम्बंधित विकारों को बेहतर ढंग से समझा जा सकता है। इस मशीन में पशुओं के साथ मानव बॉडी एटलस और मानव शरीर रचना सम्बंधी अन्य जानकारियां उपलब्ध हैं।