राज्यपाल लालजी टंडन से पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति अमरेश्वर प्रताप शाही ने राजभवन में आज शाम शिष्टाचार मुलाकात की। राज्यपाल ने विगत ‘‘संविधान दिवस’ (26 नवम्बर) के आयोजन में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति एवं अन्य सभी न्यायाधीशों की सहभागिता के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया एवं इस परम्परा की शुरुआत की प्रशंसा की।उच्च शिक्षा में मार्गदर्शन के लिए उपमुख्यमंत्री ने आभार जतायापटना। राज्यपाल लाल जी टंडन से आज राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजभवन पहुंचकर शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, जो वन एवं पर्यावरण विभाग के भी मंत्री हैं, ने राज्यपाल को जानकारी दी कि उनके विभाग द्वारा विविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में वृक्षारोपण के लिए पौधे उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए भी माकूल व्यवस्था होगी। राज्यपाल ने उपमुख्यमंत्री को उच्च शिक्षा प्रक्षेत्र के विकास में पर्याप्त सहयोग एवं संसाधन उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की प्रशंसा की। राज्यपाल ने कहा कि केन्द्रीय एजेन्सियों से प्राप्त सहायता के सदुपयोग के लिए भी विविद्यालयों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए जा चुके हैं। उपमुख्यमंत्री श्री मोदी ने उच्च शिक्षा में सुधार-प्रयासों में मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए राज्यपाल के प्रति आभार व्यक्त किया।
नीतीश से मदद मांगने वाले बालक से सुशील मिले, तेजप्रताप ने फोन किया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सार्वजनिक रूप से मन की बात कहकर चर्चा में आए सोनू से मंगलवार को राज्यसभा सांसद...