सूबे के किसी मेडिकल कॉलेज को ही नया एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) बनाए जाने संबंधी प्रस्ताव को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ठुकरा दिया है। सूबे में जमीन की कमी को देखते हुए नीतीश सरकार की तरफ से प्रदेश के किसी मौजूदा मेडिकल कॉलेज को ही नया एम्स बनाने का प्रस्ताव दिया था।केन्द्रीय स्वास्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने रविवार को राष्ट्रीय सहारा को बताया कि एम्स गाइडलाइन के तहत पुराने किसी मेडिकल कॉलेज को एम्स बनाया जाना फिट नहीं बैठता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी मेडिकल कॉलेज को एम्स बना दिया गया तो कई राज्यों से ऐसा ही प्रस्ताव आने लगेगा। उन्होंने कहा कि कई बिन्दुओें पर विचार करने के बाद पीएमओ ने पुराने मेडिकल कॉलेज को नया एम्स बनाने संबंधी प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। श्री चौबे ने कहा कि केन्द्र सरकार की प्राथमिकता है कि दरभंगा में ही नया एम्स बने। हालांकि केन्द्रीय टीम ने तकनीकी रूप से उस स्थान को एम्स के लिए सही नहीं माना है जहां नए एम्स बनाए जाने की बात हो रही है। दरभंगा का वह स्थान जल जमाव जनित क्षेत्र है। साथ ही दरभंगा के ओल्ड हेरिटेज का भी उल्लंघन करेगा। केन्द्रीय टीम ने इन बिन्दुओं के आधार पर दरभंगा में भी नए एम्स बनाए जाने के प्रतिकूल रिपोर्ट दी है। श्री चौबे ने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार मिलकर नए एम्स का समाधान करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहे तो अन्य स्थान भी नए एम्स के लिए तय कर सकती है। जानकारी के मुताबिक सूबे में जमीन की किल्लत को देखते हुए राज्य सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने सूबे के किसी मौजूदा मेडिकल कॉलेज को ही नया एम्स बनाए जाने का प्रस्ताव दिया था। ज्ञात हो कि केन्द्र सरकार ने बिहार में दो एम्स बनाने की स्वीकृति दी है। एक एम्स पहले से राजधानी के फुलवारीशरीफ में कार्यरत है। दूसरे एम्स के लिए फिलहाल स्थल चयन फाइनल नहीं हुआ है। श्री चौबे का कहना है कि नया एम्स उसके गाइडलाइन के तहत ही बनेगा।केन्द्रीय स्वास्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज बतौर मुख्य अतिथि बरनेट होमियो समारोह का उद्घाटन किया। इस समारोह में बन्रेट होमियोपैथी कंपनी के डायरेक्टर डॉ. नीतीश चन्द्र दूबे ने कहा कि आने वाले समय में भारत होमियोपैथ के क्षेत्र में विश्वगुरु बनेगा। श्री चौबे ने भी डा. नीतीश चन्द्र दूबे को स्वास्य के क्षेत्र में भारत का नाम रौशन करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
अमित शाह का फेक टि्वटर आइडी मामले में युवक गिरफ्तार ,कोर्ट से मिली जमानत
भारत के गृह मंत्री के नाम पर बने आइडी से बैकुंठपुर के पूर्व विधायक सह बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी...