संसद में आज विदेश मंत्री एस जयशंकर कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक वाले इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले पर बयान देंगे. हेग की अंतरराष्ट्रीय अदालत ने पाकिस्तान की जेल में कैद पूर्व नेवी अफसर जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है. इसके अलावा राज्यसभा में आज कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद नई दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय मध्यस्तता का केंद्र बनाने वाले बिल को सदन में चर्चा के लिए रखेंगे. यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण संबंधी विधेयक भी उच्च सदन में पेश किया जाएगा. लोकसभा में वित्त विधेयक पेश होगा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बिल को पारित करने का प्रस्ताव सदन में रखेंगी.
कुलभूषण जाधव मामले पर बयान देंगे विदेश मंत्री
राज्यसभा में अतंरराष्ट्रीय मध्यस्तता बिल होगा पेश
बच्चों के खिलाफ यौन अपराध रोकने संबंधी बिल होगा पेश
लोकसभा में वित्त विधेयक को पारित कराने का प्रस्ताव