बिहार से मुझे बहुत प्यार मिला है। यहां के लोगों का प्यार देख दिल भर आया। मुझे ऐसा लगता है कि पिछले जन्म में बिहारी रहे होंगे। ये बातें संवाददाता सम्मेलन में मशहूर अभिनेता और फिल्म सुपर थर्टी के मुख्य कास्ट ऋतिक रोशन ने कहीं। उन्होंने कहा कि आनंद कुमार से बहुत कुछ सीखा हूं जो जिंदगी के आखिरी दिनों तक जेहन में बरकरार रहेगा। फिल्म सुपर 30 आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है। उन्होंने कहा कि आनंद कुमार का रोल करना मुश्किल काम था। लेकिन जब दो आत्माओं का मिलन होता है तो कोई भी काम आसान हो जाता है। उन्होंने कहा कि जिस जगह ने आनंद कुमार को दिया वह धरती महान है। आज गुरु पूर्णिमा के दिन आनंद कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने अभिनेत्री कंगना रनौत से विवाद मामले पर किये गये सवाल पर चुप्पी साध ली। इस मौके पर आनंद कुमार ने कहा कि जब पहली बार ऋतिक रोशन से मिला तो उनका कायल हो गया। इस फिल्म में आनंद कुमार का रोल करने के लिए कई कलाकार आगे आये। लेकिन ऋतिक रोशन से बेहतर अभिनय कोई कर ही नहीं सकता है। फिल्म देखने के बाद आनंद कुमार और ऋतिक रोशन में कोई फर्क ही नजर नहीं आता है। देश-विदेश के लोग फिल्म देखकर ऋतिक के अभिनय की प्रशंसा कर रहे हैं। इस मौके पर आनंद कुमार और उनके भाई प्रणव कुमार को सम्मानित भी किया गया।
फिल्म सुपर-30 की सफलता के लिए राजधानी आए ऋतिक रौशन को बधाई : उपमुख्यमंत्री
गुरु पूर्णिमा के मौके पर पटना आए गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन से प्रेरित फिल्म ‘‘सुपर-30’ के नायक ऋतिक रौशन से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुलाकात कर उन्हें इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय करने के लिए बधाई दी। बिहार सरकार की ओर से इस फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे छात्रों में इस फिल्म को देखने की ललक बढ़ेगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आनंद कुमार पर केन्द्रित फिल्म सुपर 30 को सिनेमा घरों में जा कर देखने की अपील की। श्री रौशन से मिलने के बाद उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आनंद कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान देकर बिहार के गौरव को बढ़ाया है। बिरले ही ऐसे होते हैं जिनके जीवनकाल में ही उनके कृतित्व का फिल्मांकन होता है। आनंद कुमार और उनकी संस्था सुपर 30 पर बनी फिल्म गरीब व वंचित समाज के छात्र-छात्राओं को आईआईटी जैसे उत्कृष्ट संस्थान में पढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।