राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर शिक्षा और छात्रों के भविष्य के साथ क्रूर मजाक करने का आरोप लगाया है। श्री कुशवाहा ने रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार श्क्षिा को लेकर गंभीर नहीं है। तकनीकी शिक्षा का हाल भी बेहाल है। पोलिटेकनिक संस्थानों के नाम पर भी अलग तरह का खेल हो रहा है और तकनीकी शिक्षा को भी राज्य सरकार ने मजाक बना कर रख दिया है। पोलिटेकनिक संस्थान खोलने के नाम पर सरकार आंकड़े गिनवा कर अपनी पीठ थपथपा तो लेती है, लेकिन उन संस्थानों में शिक्षा का स्तर क्या है, इस पर सरकार का ध्यान नहीं है। कई कैंपस में तो एक साथ कई-कई संस्थान चल रहे हैं लेकिन इस पर राज्य सरकार का ध्यान नहीं है। श्री कुशवाहा ने कहा कि तकनीकी शिक्षा संस्थानों शिक्षकों की कमी तो है ही, प्राचार्य भी कई संस्थानों में नहीं हैं और सरकार ने एक ही प्राचार्य को दो जगहों का प्रभार दे रखा है। उन्होंने कहा कि रालोसपा 2017 से बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के सवाल पर आंदोलनरत है। उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में किए गए बदलाव पर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने मुख्यमंत्री से पुराने प्रावधानों के तहत ही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत बच्चों का भुगतान करने की मांग की। संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद थे। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव व प्रववक्ता फजल इमाम मल्लिक, प्रदेश प्रधान महासचिव सत्यानंद प्रसाद दांगी, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतेंद्रनाथ आदि मौजूद थे।
जाति जनगणना पर शीघ्र शुरू होगा कामः नीतीश
राज्य में जाति आधारित जनगणना पर काम शुरू होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने...