जदयू के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर उनके समक्ष बिहटा, विक्रम एवं नौबतपुर से बड़ी संख्या में लोगों ने जदयू के सदस्य बने। इस मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डा़ अमरदीप, युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार नीरज, वरीय नेता सैयद शफीउद्दीन अहमद ‘‘शीफू’, डा़ सुभाष चन्द्रशेखर, सैयद नजम आदि मौजूद रहे। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जदयू के सदस्यता अभियान को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। ऑनलाइन सदस्यता की सुविधा होने से छात्र और युवा भी बड़ी संख्या में जदयू से जुड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू ने हमेशा बड़ी लकीर खींचने और समाज को संदेश देने का काम किया है। जदयू का सदस्य बनने के लिए वृक्षारोपण करने जैसी सोच न केवल बिहार बल्कि पूरे भारत में अनूठी रही है। ऐसा उदाहरण अन्यत्र कहीं नहीं देखा गया है। उन्होंने पूरे विास के साथ कहा कि इस बार भी हमारे लक्ष्य से अधिक लोग जदयू की सदस्यता लेंगे। सदस्य बननें वालों में नरेन्द्र कुमार पप्पू कुमार, मुन्ना जी, बबन कुमार, रामता कुमार, सव्रेश शर्मा, अजय शर्मा, श्री भोला कुमार, श्री अरविन्द कुमार सिंह, सोनू कुमार, सतीश शर्मा, संजय कुमार, कमलेश सिंह, अवधेश सिंह, विष्णु जी, रविन्द्र राय संतोष कुमार, राजू शर्मा, प्रिंस कुमार, श्री सुनील कुमार आदि प्रमुख हैं।
मांझी की पार्टी को महिलओं से माफी मांगनी चाहिए
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री...