जदयू मीडिया सेल की बैठक 15 जुलाई को पार्टी कार्यालय में होगी। इस बैठक में प्रदेश कार्यसमिति एवं जिला संयोजकों को बुलाया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार प्रदेश जदयू के अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य बशिष्ठ नारायण सिंह करेंगे। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, विधान पार्षद व मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, विधान पार्षद व कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ, राष्ट्रीय सचिव रविन्द्र सिंह तथा प्रदेश महासचिव व मुख्यालय प्रभारी नवीन कुमार आर्य एवं अनिल कुमार की विशिष्ट उपस्थिति रहेगी। मीडिया सेल की इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सदस्यता अभियान, विशेषकर अनलाइन सदस्यता अभियान को गति देना है। मीडिया सेल पार्टी के अनलाइन सदस्यता अभियान को हर बूथ तक ले जाने के लिए तसंकल्पित है। इस बैठक में प्रदेश व जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके साथ ही इस बैठक में वर्तमान समय में मीडिया की बढ़ती भूमिका और उसके सदुपयोग को लेकर पार्टी के हर स्तर के कार्यकर्ता को प्रशिक्षित और प्रोत्साहित करने की रणनीति भी बनाई जाएगी।
जदयू के राष्ट्रीय सचिव सह सदस्यता अभियान के प्रभारी रवींद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जदयू का अॉनलाइन सदस्यता अभियान चल रहा है. इसका वेबसाइट jdu.org.in है. इस साइट पर जाकर सदस्य बन सकते हैं. ऑनलाइन सदस्य बनने की समय सीमा निर्धारित नहीं की गयी है. वे शनिवार को प्रदेश मुख्यालय में युवा जदयू पटना महानगर के सदस्यता अभियान की समीक्षा के दौरान बोल रहे थे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू पटना महानगर के अध्यक्ष राहुल खंडेलवाल ने की.
नीतीश कुमार बिहार में युवाओं के रोल मॉडल : इस दौरान जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि जेपी और लोहिया के सपनों को साकार करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में युवाओं के रोल मॉडल बन चुके हैं. युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश सिंह सेतु ने कहा कि युवा ही पार्टी, संगठन व समाज की रीढ़ हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लागू किया उससे जाहिर है कि युवाओं के प्रति वे बहुत संवेदनशील हैं. पटना में 75 वार्ड हैं. युवा जदयू पटना महानगर का लक्ष्य 25 हजार सदस्य बनाना है. इसे पटना महानगर युवा जदयू सहजता से पूर्ण करेगा.
ये रहे मौजूद : इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद, रामचरित्र प्रसाद, कमल नोपानी, इम्तियाज अहमद अंसारी, शिबू कुमार, कुमार नीरज, पंकज सिंह, महेंद्र कुशवाहा, जितेंद्र मिश्रा, लालमणी कुमार, आमिर सिंह, अली अहमद, चंदन केसरी, सुभम पाठक, ललित कुमार, सुरेंद्र सिंह, रविशंकर, आनंद कुमार, इं रंजीत कुमार, निधि पांडेय, संतु कुमार, राजेश कुमार, शैलेंद्र सिंह, अंकित रजा, सम्मी रजक, राम कुमार, शमीश कुमार मौजूद रहे.