केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान के भाई रामचंद्र पासवान काे दिल का दौरा पड़ा है. रामचंद्र को दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है. लिहाजा उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है.
रामचंद्र पासवान एलजेपी के समस्तीपुर से सांसद हैं और लगातार चार बार से सांसद हैं. फिलहाल अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है.
लोकसभा चुनावों में समस्तीपुर को लेकर आया था बयान
लोकसभा चुनावों में समस्तीपुर से चुनाव लड़ने को लेकर उठे सवालों के बीच रामचंद्र पासवान ने कहा था कि वे जब तक राजनीति करेंगे तब तक समस्तीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे. पासवान ने आगे कहा, ‘समस्तीपुर से हमें राजनीति की शिक्षा मिली है और इसी की बदौलत आज इस मुकाम पर हैं. हम कपड़ा की तरह क्षेत्र नहीं बदलते हैं. हम राजनीति में है और राजनीति में उत्थान भी यहीं से होगा या पतन भी यहीं से होगा. हम यहीं के लिए जिएंगे और यहीं के लिए मरेंगे.’