गोवा के दस कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. खबर है कि इन विधायकों ने अपोजीशन लीडर के साथ मिलकर एक अलग ग्रुप बनाया है. विधानसभा में नेता विपक्ष चंद्रकांत काव्लेकर ने कहा कि उनके नेतृत्व में 10 विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं. केंद्रीय नेतृत्व से नाराज होकर उन्होंने अलग ग्रुप बनाया है.
https://twitter.com/ANI/status/1149173824807690245
गोवा के सीएम ने भी की पुष्टि
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि कांग्रेस के 10 विधायक अपने विपक्षी नेता के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में बीजेपी की ताकत अब बढ़कर 27 हो गई है. बीजेपी में शामिल सभी विधायकों ने कोई शर्त नहीं रखी है, वे बिना शर्त भाजपा में शामिल हुए हैं. हालांकि सीएम ने आगे कहा कि गुरूवार को गोवा में कैबिनेट विस्तार की घोषणा हो सकती है.
Goa CM Pramod Sawant on being asked whether BJP will drop any minister from its coalition partners to accommodate 10-newly joined Congress MLAs: No decision taken yet. The central leadership will take the decision regarding this pic.twitter.com/q2dd6BlT9O
— ANI (@ANI) July 11, 2019
दिल्ली आ रहे हैं विधायक
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए गोवा के विधायक बुधवार रात ही दिल्ली के लिए रवाना होने वाले हैं. मिली जानकारी के मुताबिक विधायक यहां बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात करने वाले हैं.
अब ऐसा होगा राज्य का समीकरण
कांग्रेस- 5 (पहले 15)
बीजेपी – 27 ( पहले 17)
गोवा फ़ॉरवर्ड पार्टी- 3
महाराष्ट्रवादी गोमान्तक पार्टी- 1
एनसीपी- 1
स्वतन्त्र- 1
10 Goa Congress MLAs that had merged with Bharatiya Janata Party (BJP), yesterday, arrive in Delhi along with Chief Minister Pramod Sawant. They will meet BJP President Amit Shah & Working President JP Nadda, later today. pic.twitter.com/emGVfxWN9c
— ANI (@ANI) July 11, 2019
क्या बोले गोवा के डिप्टी स्पीकर
गोवा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने बताया कि कांग्रेस के 10 विधायक एक अलग ग्रुप बनाकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इन विधायकों ने संविधान के शेड्यूल 10 के तहत बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की है. लीडर ऑफ़ ऑपोजीशन चंद्रकांत काव्लेकर खुद भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. चंद्रकांत ने बीजेपी से बैठक के बाद मीडिया से बताया कि हम 10 लोगों ने आज बीजेपी जॉइन कर ली है. हमने सीएम के राज्य के लिए किए जा रहे अच्छे कामों को नज़र में रखकर ये कदम उठाया है. हालांकि हमारे इलाकों में विकास का ये काम अभी भी रुका हुआ है.
गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कही ये बात
गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गिरीश चोडांकर ने कहा है कि भाजपा ने अपने गठबंधन के साथी और हमारे खेमे के 10 विधायकों को अपने खेमे में शामिल करके अपनी असुरक्षा का परिचय दिया है. वे वन नेशन वन इलेक्शन नहीं बल्कि वन नेशन वन पार्टी की कोशिश कर रहे हैं.