बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन के बाहर जमकर हंगामा किया। गया स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पिछले एक सप्ताह में छह बच्चों की मौत को लेकर मुख्य विपक्षी दल राजद के सदस्यों ने विधानसभा के बाहर हंगामा किया। बताया जाता है कि गया के उक्त अस्पताल में अब भी 22 बच्चों का इलाज चल रहा है। वहीं, एक बच्चे में जापानी इन्सेफेलाइटिस से मौत की पुष्टि हुई है। साथ ही मुजफ्फरपुर में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से करीब डेढ़ सौ बच्चों की मौत हो चुकी है। बिहार में बच्चों की मौत को लेकर विपक्षी दलों ने स्वास्य मंत्री मंगल पांडेय का इस्तीफा देने को लेकर हंगामा किया।खेत में खूंटी जलने पर मुखिया की जवाबदेही का प्रस्ताव : मोदीपटना। उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधानसभा में कहा कि सूबे के किसान खेत में गेहूं या धान की खूंटी जला रहे हैं। इससे कार्बन का उत्सर्जन होने पर मिट्टी की उर्वरता पर असर पड़ रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खेत में गेहूं या धान की खूंटी जलाये जाने पर पंचायत के मुखिया को जिम्मेवार ठहराया जायेगा। इससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। वन एवं पर्यावरण विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है। अगर किसी पंचायत में इस तरह की बात सामने आती है, तो इसके लिए उस पंचायत के मुखिया को जिम्मेवार ठहराया जाये। इस पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अगर आप मुखिया को जिम्मेवार ठहरायेंगे, तो मुखिया के विरोधी मुखिया को जेल भिजवाने के लिए खेतों में ही गेहूं या धान की खूंटी जलाना शुरू कर देंगे। इस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अभी यह प्रस्ताव विचाराधीन है।नवम्बर तक दूर होगी शिक्षकों की कमी : वर्मापटना। विधानसभा में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि सरकार ने शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही शिक्षकों की कमी दूर कर ली जायेगी। विपक्षी दल के सदस्यों ने समय सीमा बताने की मांग की, तो विधानसभा अध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री से निर्धारित समय सीमा बताने की बात कही। इस पर शिक्षा मंत्री ने बताया कि नवम्बर तक सूबे के सभी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर कर ली जायेगी।
मांझी की पार्टी को महिलओं से माफी मांगनी चाहिए
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री...