बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि रेलवे पर सरकार का ही नियंत्रण होना चाहिए. उन्होंने साफ किया कि वे रेलवे के निजीकरण के खिलाफ हैं. आज पटना में विधानसभा के सीएम चैंबर में अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने रेल चलाना शुरू किया था लेकिन आज़ादी के पहले और बाद में पूरे देश को एक करने में भारतीय रेल का बड़ा योगदान रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को एक सूत्र में बांधने में रेलवे ने बड़ी भूमिका अदा की है. देश छोटे-छोटे स्टेट में बंटा था जिसे एक किया गया. हमारा देश फ्रांस और जर्मनी नहीं है जहां निजीकरण किया गया. नीतीश ने कहा कि हमारे ही समय में रेलवे में दो कॉरपोरशन शुरू किए गए. आईआरसीटीसी और रेल वर्क कॉरपोरशन के ज़रिए काम शुरू हुआ. बाद में पीपीपी मोड में काम शुरू हुआ.
इस पर नीतीश कुमार ने कहा था कि सरकार को यह ध्यान रखना चाहिए कि इससे यह संदेश न जाए कि रेलवे का निजीकरण किया जाएगा. बयान जारी करते हुए सीएम ने कहा था, ”रेलवे की योजनाओं को पूर्ण करने के लिए जन-निजी-भागीदारी के तहत राशि उगाही की बात कही गई है. सरकार को ध्यान देना चाहिए कि इससे यह संदेश न जाए कि रेलवे का निजीकरण किया जाएगा.”