क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इंग्लैण्ड में खेले जाने वाले सेमी फाइनल मुकाबले के पहले टीम इंडिया के लिए दुआओं और गुड लक देने का काम लगातार जारी है. भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले का रंग संसद से लेकर बिहार विधानसभा में भी दिखा.
दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि आज संसद की बैठक जल्द खत्म होनी चाहिए ताकि सांसद वर्ल्ड कप सेमीफाइनल देख सकें। वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने गाने के जरिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी।
मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है। कमलनाथ ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कल होने वाले मैच के लिए शुकभकानाएं देते जीत की कामना की है।
वही आज मंगलवार को बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे विधायकों और एमएलसी पूरी तरह से क्रिकेट के रंग में रंगे दिखे. क्या सत्ता पक्ष और क्या विपक्ष सभी दल के विधायकों ने एक स्वर से टीम इंडिया को चीयर किया. बिहार सरकार के मंत्री राणा रणधीर ने भी टीम इंडिया को अपने अंदाज में विश किया और कहा कि कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया इस बार भी वर्ल्ड कप लाएगी. टीम इंडिया की जीत की कामना करने वाले विधायकों ने कहा कि आज के मैच देखने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. मिठाई से लेकर पटाखे तक तैयार हैं बस सदन की कार्यवाही के बाद घर जाकर मैच देखने का इंतजार है.
मैच को लेकर बिहार के विधायक काफी जोश में हैं. आज विधानसभा पहुंचे बीजेपी और कांग्रेस के विधायकों भारतीय टीम की जीत के लिए पोस्टर लहराए. विधायकों ने यहां टीम इंडिया की जीत के लिए नारे भी लगाए. वहीं, बीजेपी विधायक संजय तिवारी ने मैच को लेकर कहा है कि आज सदन के कैंटीन में पकौड़े के साथ भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच का लुत्फ उठाया जाएगा.
बीजेपी विधायक ने कहा कि भारतीय टीम की जीत के बाद विधानसभा में मिठाईयां बांटी जाएगी. मैच को लेकर आरजेडी विधायक राहुल तिवारी का कहना है कि वह पकौड़े और चाय के साथ परिवार के साथ मैच देखेंगे. जेडीयू विधायक ललन पासवान और कांग्रेस विधायक अमित टुन्ना ने टीम इंडिया को जीत के लिए दी शुभकामनाएं दी.
पटना में फैंस अपने-अपने अंदाज में टीम इंडिया को गुड लक विश कर रहे हैं. बिहार विधानसभा का परिसर जहां क्रिकेट फीवर से रंगा दिखा वहीं पटना के ही दलदली इलाके के शिवमंदिर में लोजपा महानगर के बैनर तले टीम इंडिया की जीत के लिए हवन किया गया.
लोजपा के कार्यकर्ताओं ने भगवान के दरबार में लगातार मंत्रोच्चारण के साथ हवन और प्रार्थना की और टीम इंडिया की जीत की कामना की. काफी देर तक युवा और लोजपा कार्यकर्ता हवन-पूजा में लीन रहे. हर किसी को भारतीय टीम पर इतना भरोसा है कि सेमीफाइनल क्या वर्ल्ड कप भारत के कब्जे में होगा. फैन्स ने बताया कि जिस अंदाज में हमारी टीम ने अभी तक के मैच खेले हैं हमारा फाइनल में जाना और वर्ल्ड कप जीतना तय है.
फैंस ने कहा कि बैटिंग हो या फिर बॉलिंग हमारी टीम किवी सेना से कहीं बेहतर है और हम फाइनल में पहुंचने के बाद फिर से वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाएगी. इससे पहले भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले का रंग बिहार विधानसभा में भी दिखा.
गौरतलब है कि वर्ल्ड चैंपियन बनने से टीम इंडिया अब सिर्फ दो कदम की दूरी पर है। आज वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल है जहां विराट के वीरो का सामना न्यूजीलैंड से होगा। ये मुकाबला टीम इंडिया के लकी मैदान मैनचेस्टर पर खेला जाएगा।
एक ओर कोहली की सेना मैदान पर दम दिखा रही है तो दूसरी ओर टीम इंडिया की जीत के लिए देश भर में पूजा-हवन और दुआओं का दौर जारी है। वहीं टीम इंडिया को चीयर करने के लिए लाखों फैंस मैनचेस्टर पहुंच चुके हैं। इन्हीं में से एक है भारत आर्मी जो पूरी तैयारी के साथ कोहली की टोली का हौसला बढ़ाने के लिए आई है।