बिहार की राजधानी पटना में बारिश ने शहर के दूसरे बड़े अस्पताल एनएमसीएच परिसर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न कर दिया है. महिला बार्ड और पुरुष बार्ड समेत कई बार्ड्स में बारिश का पानी घुस गया है. हालात ये हो गए हैं कि वहां अब मछलियों ने तैरना शुरू कर दिया है. इसके चलते मरीज के साथ-साथ डॉक्टर्स को भी परेशानी हो रही है.
जलजमाव की इस स्थिति के लिए डॉक्टर्स सरकार को जिम्मेदार बता रहे हैं. अस्पताल के भंडारण कक्ष में भी बारिश का पानी घुस गया है. इसके अलावा वहां रखी दवाइयों को पानी से बचाने के लिए नर्स से लेकर सफाईकर्मी लगातार युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं. बारिश को देखते हुए आईसीयू में ताला जड़ दिया गया है और इसे दूसरी जगह ट्रांसफर किया जा रहा है.
यहां यह स्थिति पहली बार नहीं है. ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं होने की वजह से हर बार बारिश के मौसम में एनएमसीएच का यही हाल होता है. लेकिन सरकार और अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम उठाया जाता है. हर बार मरीजों और डॉक्टर्स को परेशानी का सामना करना पड़ता है.