भारत और श्रीलंका की टीमें आज वर्ल्ड कप के अपने अंतिम लीग मैच में आमने-सामने हैं। श्रीलंका ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और एंजेलो मैथ्यूज (113) के शतक की बदौलत 7 विकेट पर 264 रन बनाए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 37 रन देकर 3 विकेट झटके। भारत को जीत के लिए 265 रनों की जरूरत है।
एंजेलो मैथ्यूज (113) के शतक के दम पर श्रीलंका शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम मैच में भारत के सामने 265 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य रखने में सफल रही है। हेडिंग्ले स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका एक समय 55 रनों पर ही अपने चार विकेट खो चुकी थी, लेकिन अभी तक बल्ले से विफल होते आ रहे मैथ्यूज ने आखिरी मैच में टीम को संभाला और 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 264 रनों का सम्मानजनक स्कोर प्रदान किया। वह 49वें ओवर की दूसरी गेंद जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। मैथ्यूज ने 128 गेंदों का सामना कर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से शतक जमाया।
रोहित शर्मा ने शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ते हुए इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यही नहीं एक वर्ल्ड कप में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं रोहित शर्मा। एक वर्ल्ड कप में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-
673 सचिन तेंदुलकर (2003)
659 मैथ्यू हेडन (2007)
610* रोहित शर्मा (2019)
606 शाकिब अल हसन (2019)