विधान सभा सदन की बैठक 11 बजे प्रारंभ होगी।
अल्पसूचित एवं तारांकित प्रश्न तथा उनके उत्तर।
ध्यानाकर्षण सूचनाएं तथा उन पर सरकार का वक्तव्य
राज्य के उजरत भोगी अमीन को संविदा पर आयोजित उचित मानदेय देने के संबंध में।
राज्य में सबौर कृषि विविद्यालय की तरह केला के पौधे का टिशु कल्चर पौधा प्रयोगशाला की स्थापना करने के संबंध में।
वित्तीय कार्य
वित्तीय वर्ष 2019-20 के आय-व्ययक में सम्मिलित अनुदानों की मांगों (खंड-03 शिक्षा, सूचना प्रावैधिकी, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन तथा समाज कल्याण विभाग) पर वाद-विवाद एवं मतदान।
विधान परिषद सदन की बैठक 11 बजे शुरू होगी।
प्रश्नोत्तर।
ध्यानाकर्षण सूचनाएं
(क) प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के संबंध में।
(ख) कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के संग्रहालय-निदेशालय में स्वीकृत्यादेश के बिना राशि की निकासी के संबंध में।
(ग) वित्त अनुदान शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों के वेतन का प्रावधान करने के संबंध में।
वित्तीय वर्ष 2019-20 के आय-व्ययक पर विभागवार सामान्य वाद-विवाद (जल संसाधन, लघु जल संसाधन एवं विधि)।