बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मानसून सत्र के पांचवे दिन विधानसभा पहुंचे. पांचवे दिन सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे तेजस्वी यादव का सदन में आरजेडी विधायकों ने मेज थपथपाकर स्वागत किया.
लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद से ही बीमारी की इलाज कराने अज्ञातवास पर गए तेजस्वी यादव सोमवार को ही पटना पहुंचे थे लेकिन वो विधानसभा नहीं जा रहे थे. पटना में रहचे हुए भी तेजस्वी के सदन न जाने पर सत्ता पक्ष के लोगों ने न केवल सवाल खड़े किए थे बल्कि इस्तीफे की भी मांग की थी.
गुरुवार को भी तेजस्वी के सदन की कार्यवाही में आने के कोई संकेत नहीं थे. सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई थी लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होने के लगभग 45 मिनट के बाद तेजस्वी यादव लगभग 11:45 पर सदन पहुंचे हैं. तेजस्वी के सदन में आने के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि राजद का रूख पहले से ज्यादा हमलावर होगा. ऐसे में अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष किस तेवर के साथ सरकार को घेरते हैं.
जानकारी के मुताबित तेजस्वी वैशाली के हरिवंशपुर गांव का भी दौरा करेंगे जहां एईएस से एक साथ 11 बच्चों की मौत हो गई थी. तेजस्वी RJD स्थापना दिवस और राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के बाद दौरा करेंगे वो AES से मृत हुए बच्चों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.