जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक बस गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी सीनियर पुलिस अधिकारी ने दी है. बस में कुल 45 लोग सवार थे, सात जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. बचाव कार्य जारी है. हादसे में जख्मी लोगों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बस केशवां से किश्तवाड़ की ओर आ रही थी, तभी ड्राइवर ने बस पर काबू खो दिया और वह गहरी खाई में जा गिरी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज साहिबगंज में मेधा डेयरी प्लांट का करेंगे उद्घाटन
झारखंड का साहिबगंज जिला भी दूध उत्पादन के क्षेत्र में अपनी नयी पहचान बनाएगा. जिले में 50 हजार लीटर क्षमता...