भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा राज्यसभा सदस्य रविन्द्र किशोर सिन्हा ने पर्यावरण असंतुलन की र्चचा करते हुए धरती के कम हो रहे जलस्तर पर चिंता जताई और आम जन सेजल संरक्षण में सहयोग करने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को दीघा विधान सभा क्षेत्र में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और आम जन के साथ सुनने के बाद श्री सिन्हा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए तेजी से कम हो रहे जलस्तर पर गम्भीर चिंता व्यक्त की ।अपने मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के देश वासियों से ‘‘स्वच्छ भारतअभियान’ की तर्ज पर अब जल संरक्षण पर जागरुकता पैदा करने का अभियान शुरू करने के आग्रह को जनता के समक्ष दोहराते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि जल संरक्षण अभियान को एक आन्दोलन की तरह चलाने की आवश्यकता है । इस अभियान को जन आन्दोलन बनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से जल का संरक्षण संभव हो सकेगा ।जल संरक्षण के पारम्परिक तरीकों की र्चचा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले घरों के निर्माण में वष्ा का जल संग्रह करने और धरती के जलस्तर को बनाये रखने की पूरी व्यवस्था की जाती थी । उन्होंने कहा कि भवन निर्माण के समय इस बातका ध्यान रखना आज भी आवश्यक है । उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जून को पहली बार देश वासियों से मन की बात की। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री ने इस वर्ष 24 फरवरी को देशवासियों से आखिरी बार मन की बात की थी। पिछले कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 53 बार मन की बात की थी और इस बार के कार्यकाल में उनकी यह पहली मनकी बात थी जिसे भाजपा सांसद आर के सिन्हा ने धमेर्ंद्र कुमार ,सतीश राजू, गुड्डूसिंह, अशोक कुमार , चंद्रशेखर चंद्रवंशी, रिंकू सिंह , पाटलिपुत्र मंडल की पूनम सिन्हा , अरुण चक्रवर्ती समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सुना। और उनसे प्रधानमंत्री की सुझाए सलाह पर आगे बढ़ने की अपील की ।
मांझी की पार्टी को महिलओं से माफी मांगनी चाहिए
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री...