राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा राज्य में मासूमों की मौत को लेकर पदयात्रा निकालेंगे। उन्होंने राज्य सरकार पर एक्यूट इनसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) फैलने से रोकने में विफल होने का आरोप भी लगाया। आज यहां इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि यह यात्रा दो जुलाई से प्रभावित मुजफ्फरपुर जिले से निकालेंगे। श्री कुशवाहा ने कहा है कि पदयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग करेंगे। इसका समापन 6 जुलाई को पटना में होगा। पदयात्रा का नाम नीतीश हटाओ-भविष्य बचाओ रखा गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे को लेकर आन्दोलन चलता रहेगा। कुशवाहा ने कहा कि बिहार में डॉक्टरों के पद खाली हैं लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। बच्चों की मौत पर नीतीश कुमार अपना चेहरा बचा रहे हैं। मालूम हो कि एईएस या चमकी बुखार से इस महीने के दौरान 150 से अधिक बच्चों की मौत हो गई है। उन्होंने राज्य के लोगों को मूलभूत स्वास्य देखभाल मुहैया कराने पर पर्याप्त ध्यान दिया होता, इतने बच्चों की मौत नहीं हुई होती।
मांझी की पार्टी को महिलओं से माफी मांगनी चाहिए
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री...