बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीई) द्वारा राज्य के मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए जारी की गयी मेरिट लिस्ट में 85 प्रतिशत कोटे के लिए जारी की गई रैंकिंग में नालंदा के गौतम कुमार को पहला रैंक प्राप्त हुआ है। गौतम को नीट परीक्षा में 32 वां रैंक प्राप्त हुआ था। मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर कुमार आदर्श, तीसरे स्थान पर अपर्णा कुमारी हैं जबकि चौथा स्थान धीरज कुमार और पांचवां स्थान साई सत्या को मिला है। विदित हो कि नीट के आधार पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले 10,470 छात्रों की मेरिट जारी की गयी है। बीसीईसीई की बेबसाइट पर जाकर रैंक कार्ड निकाल सकते हैं। फिर उन्हें अपना च्वाइस भरना है। इस लिस्ट के आधार पर राज्य के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बिहार वेटेनरी कॉलेज के बीवीएससी और एएच कोसरे में छात्रों को दाखिला मिलेगा। मेरिट लिस्ट में अन्य कैटेगरी के अलावा 10 प्रतिशत आर्थिक आधार पर आरक्षण की कैटेगरी भी शामिल है। इसलिए सीटें बढ़ाई गई हैं। सूबे के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में 1180 सीटों पर दाखिला होगा।
विकास वैभव को मानव अधिकार रक्षक ने दी “जागरूकता अभियान” की जानकारी
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 12 मई वरिष्ठ आईपीएस पदाधिकारी विकास वैभव से मानव अधिकार रक्षक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद...