करीब दो वर्षो से सेवा स्थायी करने की मांग कर रहे कम्प्यूटर शिक्षकों ने गर्दनीबाग धरनास्थल से विधानसभा घेराव के दौरान प्रदर्शन किया। इस दौरान उग्र प्रदर्शनकारी कम्प्यूटर शिक्षकों ने बैरकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया। सुरक्षा बलों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोका और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां चटकाई जिससे दर्जनों शिक्षक और शिक्षकाएं घायल हो गए। यह जानकारी बिहार कम्प्यूटर टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अविन्दर प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री द्वारा सेवा स्थायी करने का आश्वासन दिया गया लेकिन अब तक उस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इसके कारण कम्प्यूटर शिक्षकों में व्यवस्था के प्रति आक्रोश है। विदित हो कि करीब दो वर्ष पहले सूबे के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में संविदा पर बहाल किए गए कम्प्यूटर शिक्षकों की संविदा रद्द कर दी गयी थी। इसके बाद से ही सेवा स्थायी करने की मांग को लेकर कम्प्यूटर शिक्षक गर्दनीबाग में धरना पर बैठे हैं।
ज्ञानवापी मस्जिद में मिला शिवलिंग, वाराणसी कोर्ट ने जगह को सील करने का दिया आदेश
ज्ञानवापी से जुड़ी बड़ी खबर है। परिसर के अंदर सर्वे टीम को शिवलिंग मिला है। यह बात सामने आने...