बृहस्पतिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार आशीष ने सैकड़ों युवा साथियों के संग कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम रक्त-पत्र लिख कर उनसे पार्टी का अध्यक्ष बने रहने की प्रार्थना की। इस पत्र को राहुल गांधी के पास भेजने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा को सौंपा गया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. झा ने कहा कि राहुल गांधी के लिए बिहार कांग्रेस के नौजवान साथियों की ओर से लिखित रक्त-पत्र से ज्यादा कोई दूसरी भावनात्मक अपील नहीं हो सकती है। साथ ही बिहार कांग्रेस का अपील है कि राहुल गांधी ही अध्यक्ष बने रहे। मौके पर आशीष ने कहा कि ऐसे समय में जब कांग्रेस को सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और जब हमारा देश लोकतंत्र के विचार की रक्षा करने के लिए जूझ रहा था, राहुल गांधी ने सत्य, न्याय, एकता और प्रेम के पक्ष में खड़े होने के लिए पार्टी को साहसिक नेतृत्व दिया। रक्त पत्र लिखने वालों में विधायक अमित कुमार ‘‘टुन्ना’ राजेश राठौर, चुन्नू सिंह, मृणाल, मृगेंद्र सिंह, सौरभ सिन्हा, बंटी यादव, सत्येंद्र बहादुर, सिद्धार्थ क्षत्रिय, नीरज यादव, शशि यादव, राकेश यादव आदि मौजूद थे।, मनीष सिन्हा, दौलत इमाम और यासिर शामिल हैं।
मांझी की पार्टी को महिलओं से माफी मांगनी चाहिए
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री...