केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम ने राजधानी पटना में बृहस्पतिवार को केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के सहायक आयुक्त चंदन पांडेय को ढाई लाख रुपये बतौर रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सीबीआई ने जीएसटी के सहायक आयुक्त चंदन पांडेय को राजधानी पटना के बुद्ध मार्ग स्थित उनके कार्यालय से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधान पार्षद सुबोध कुमार से रिश्वत के तौर पर ढ़ाई लाख रुपये ले रहे थे। सुबोध कुमार पेशे से व्यवसायी हैं। और उन्होंने सीबीआई पटना में शिकायत की थी कि पांडेय उनपर टैक्स देने में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इसे ठीक करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि पहले आरोपों का सत्यापन कराया गया। जब शिकायत सही पायी गयी, तो सीबीआई ने 2016 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी और सहायक आयुक्त चंदन पांडेय को रंगेहाथ गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया और जाल बिछाया। तयशुदा रणनीति के तहत बृहस्पतिवार को जब चंदन पांडेय रिश्वत की रकम ले रहे थे तभी उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई उनसे अपने कार्यालय में पूछताछ शुरू कर दी और उसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश करने की पकरक्रिया भी शुरू कर दी। इस बीच, राजद विधान पार्षद सुबोध कुमार ने बताया कि वैशाली जिले के भगवानपुर में उनका फ्लोर मिल है जिसपर जीएसटी नहीं लगता है इसके बावजूद पांडेय उनसे रिश्वत के तौर पर आठ लाख रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे और नहीं देने पर मामले में फंसाने की धमकी दे रहे थे। इसी संबंध में उन्होंने सीबीआई को शिकायत की थी और रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर जब पांडेय ढाई लाख रुपये ले रहे थे तब उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि सीबीआई की टीम ने घूसखोर अधिकारी के ठिकानों पर भी दबिश दी है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद सिंह और विभाग के खजांची शशिभूषण कुमार को 14 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के कई ठिकानों पर पड़ा छापा, बेटे कार्ति चिदंबरम पर रिश्वत लेने का आरोप
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मारा है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने...