बिहार कोटे की राज्यसभा की एक सीट पर पांच जुलाई को होने वाले उप चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी। उप चुनाव में मात्र एक उम्मीदवार सत्ताधारी राजग से लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने नामांकन दाखिल किया है। श्री पासवान का निर्विरोध जीत तय है। एक ही उम्मीदवार मैदान में आने के कारण चुानव की नौबत नहीं आयेगी और नामांकन वापसी के अंतिम दिन 28 जून को निर्वाचन का प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया जायेगा। भाजपा के रविशंकर प्रसाद के लोकसभा चुनाव जीतने के कारण उप चुनाव कराये जा रहे हैं।
मांझी की पार्टी को महिलओं से माफी मांगनी चाहिए
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री...