करें योग-रहें निरोग’ कोई नारा नहीं,बल्कि योग का सूत्र है, आदमी को प्रतिदिन सुबह करीब 40-45 मिनट योगाभ्यास करना चाहिए इस सोच के साथ पांचवा विश्व योग दिवस पर शुक्रवार को राजधानी में भारी उत्साह दिखा। सुबह छह – सात बजे तक राजधानी की सड़कें अमूमन खाली एवं वीरान पड़ी रहती है। सब्जी मंडी, बाजार समिति, पटना जंक्शन , फुलवारीशरीफ या वायपास जैसे कुछ खास जगहों को छोड़ दें, तो सड़कों पर इक्के -दुक्के लोग ही नजर आते हैं, लेकिन शुक्रवार को यहां का पूरा नजारा ही बदला हुआ था। सड़कों पर चहल – पहल थी और पाकरे व स्कूल – कॉलेज के कैंपसों में रौनक। आलम यह था कि आमतौर पर सुबह देर तक विस्तर पर खर्राटा मारनेवाले लोग भी इस अवसर पर यहां के पाकरे व योग केन्द्रों में योग करते देखे गए।
सुधा डेयरी पटना में योग शिविर का आयोजन
पटना डेयरी प्रोजेक्ट, फुलवारीशरीफ, पटना के परिसर में ‘‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’’ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रषिक्षित योग गुरु के नेतृत्व में प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह अपने उपस्थित पदाधिकारी / कर्मचारीगण के साथ योगाभ्यास किया। इस मौके पर पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को योग से होने वाले लाभ के प्रति जागरूक करते हुए अपने दैनिक जीवन में प्रतिदिन योग को शामिल करने की सलाह दी।
चिड़ियाघर, राजधानी वाटिका, मोइनुल हक स्टेडियम, गांधी मैदान, कंकड़बाग स्थित शिवाजी पार्क समेत राजधानी के सभी पाकरे में सामूहिक योग का भव्य नजारा देखने को मिला। इसके लिए राजधानी में विभिन्न योग संस्थाओं के योग प्रशिक्षक, चिकित्सक, व्यवसायी, स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं समेत बड़ी संख्या में राजधानीवासियों ने सामूहिक योग किया। इस दौरान कई सारे लोग तो अपने परिवार तथा बच्चे के साथ घरों से निकले तथा चिड़ियाघर, गंगा तटों एवं पाकरे में सुबह की सैर का आनंद उठाया।
पूमरे मुख्यालय में भी योग शिविर का आयोजनअंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार की सुबह पूर्वी मध्य रेल भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की ओर से दानापुर स्थित राज्य प्रशिक्षण केंद्र में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पूमरे महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी सहित अन्य विभागध्यक्ष तथा दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आरपी ठाकुर एवं मंडल के शाखा अधिकारियों ने योगाभ्यास किया। इस कार्यक्रम में उड़ीसा से आये योग गुरु बबन सिंह एवं विशाल सिंह एवं उनके सहयोगियों द्वारा योग के विभिन्न प्रकार के आसनों एवं प्राणायाम की क्रियाएं करवाई गई एवं इससे होने वाले लाभ के संबंध में रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराया गया।
भारतीय प्राणि सव्रेक्षण की ओर से आयोजित किया योग सत्र अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय प्राणि सव्रेक्षण, गंगा समभूमि प्रादेशिक केन्द्र, पटना, के संवाद-कक्ष में ‘‘योगाभ्यास-सत्र’ का आयोजन किया गया। इस योगभ्यास-सत्र में संस्थान के वरिष्ठ-वैज्ञानिक सह प्रभारी-अधिकारी डॉ. गोपाल शर्मा ने अपने सहभागियों को कई आसन तथा पण्रायाम की विधियां बताई। आज के इस कार्यक्रम में कुमार कौस्तुभ, अमरजीत कुमार, कुलदीप दास, भरतदास, संजय कुमार तथा सुनीता के साथ-साथ कार्यालय के सभी अनुभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
नृत्यांगना हबी सेंटर में नि:शुल्क योग शिविर नृत्यांगना हबी सेंटर की ओर शुक्रवार को बोरिंग रोड स्थित अमरकुंज अपार्टमेंट में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नि:शुल्क योग एवं स्वास्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शहर के सैकड़ों लोगों ने योग कर उसके महत्व को जाना। साथ ही इस शिविर में अनाथ व बेसहारा बच्चे, घरों में काम करने वाली बाई, नौकर, रेनबो होम्स के बच्चे व नृत्यांगन हबी सेंटर के बच्चे, महिलाएं शामिल हुए। शिविर में बिहार की प्रसिद्ध योग गुरु मौसम शर्मा ने लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया।

आईआईटी परिसर में भी बच्चों ने सीखा योग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को वेलनेस सेंटर और आईआईटी पटना के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से आईआईटी परिसर और अमहरा गांव के सरकारी स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ. राजगोपाला और अशोक जी ने विभिन्न योग आसनों का अभ्यास कराया एवं प्रतिभागियों को उनके महत्व को समझाया गया। शिविर में संकाय, छात्रों, कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया।
पावर ग्रिड पूर्वी क्षेत्र -1 मुख्यालय में मनाया गया योग दिवस पटना। पावर ग्रिड कॉपरेरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, पूर्वी क्षेत्र पारेषण पण्राली -1 के क्षेत्रीय मुख्यालय भवन, पटना में शुक्रवार को पांचवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। पूर्वी क्षेत्र एक के कार्यपालक निदेशक एसएन सहाय ने सभी कार्मिंको को संबोधित करते हुए कहा कि योग की परंपरा हमें विरासत में मिली हैं एवं आज योग का प्रचार प्रसार विदेशों में भी काफी तेजी से हो रहा हैं। इस अवसर पर सभी कार्मिंक एवं उनके परिजनों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर प्राची महिला समिति की अध्यक्षा सपना सहाय एवं पावरग्रिड के अन्य वारिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। योग व ध्यान से स्वस्थ जीवन का मिलता है वरदान पटना।
सेन्ट्रल बैंक इंडिया के आंचलिक कार्यालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पर योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध योग, शिक्षक मृत्युंजय कुमार ने योगाभ्यास एवं ध्यान करवाया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक सी लक्ष्मी प्रसाद द्वारा किया गया। इस मौके पर सी. लक्ष्मी प्रसाद, एन. उन्न्ीकृष्णन, राजीव रंजन एवं संजीव कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे।
श्रीनिवास लैबोरेट्रीज कार्यालय में योग शिविर
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनिवास लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय परिसर में श्रीनिवास प्रसाद, चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक के मार्गदर्शन में योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्यत: योगासन एवं शारीरिक स्वास्य, मानसिक सबलता के महत्व से अवगत कराया गया। मानव उत्थान सेवा समिति में योग शिविर मानव उत्थान सेवा समिति तथा डिवाईन लाईट मिशन की पटना शाखा की ओर से अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर एनर्जी पार्क, पटेल नगर में योग शिविर आयोजित की गई। शिविर में महात्मा द्वैता, साध्वी सत्यवती, अंजनी, अवधेश, दयानंद, संतोष, बबिता समेत अन्य लोगों ने भाग लिया।
बीआईए में योग शिविर
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बिहार इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने लॉयन्स क्लब ऑफ पटना एवं पावर योजना एवं न्यट्रिशन सेन्टर के संयुक्त तत्वाधान में योग शिविर का आयोजन किया। डॉ. एपी नारायण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे इसका उद्घाटन ,सोसिएशन के उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र गुप्ता ने किया। शिविर में बिहार इ़डस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों के साथ लॉयन्स क्लबऑफ पटना के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। शिविर का संचालन योग गुरु रंजीत कुमार भारती के निर्देशन में किया गया। शिविर में रमेश चन्द्र गुप्ता, महाबीर प्रसाद बिदासरिया, राम लाल खेतान, भरत लाल गुप्ता,संजय भरतिया, मनीष तिवारी, सुजय सौरभ, सुबोध कुमार आदि के नाम हैं।
मंत्रोचारण के साथ योग
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को होटल द एवीआर में नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया है। योग की शुरूआत मंत्रोंचारण के साथ की गयी। इस शिविर में लोगों को योग के महत्व एवं योग के अलग-अलग आसन के बारे में बताया गया। इस अवसर पर उपस्थित होटल द एवीआर के जनरल मैनेजर अरुण प्रताप सिंह ने कहा कि योग शिविर का आयोजन योगीज ऑफ ईस्ट (योग स्टूडियो) व होटल द एवीआर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। इस योग शिविर में प्रख्यात योग प्रशिक्षक शशि कुमार ने लोगों को योग की बारीकियों से अवगत कराया।
‘‘करें योग-रहें निरोग’ कोई नारा नहीं,बल्कि योग का सूत्र है। आदमी को प्रतिदिन सुबह करीब 40-45 मिनट योगाभ्यास करना चाहिए। ये बातें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आचार्यश्री सुदर्शनजी महाराज ने कही। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वेलनेस सेंटर और आईआईटी,पटना के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्रीनिवास (गुजरात) लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय परिसर में चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक श्रीनिवास प्रसाद के मार्गदर्शन में योग शिविर का आयोजन किया गया।