बिहार के पटना स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स मैदान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बिहार सरकार के कई मंत्रियों समेत बीजेपी के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित ‘सामूहिक योगाभ्यास’ कार्यक्रम में इस बार जेडीयू भी शामिल होने जा रही है. बता दें कि बीते चार योग दिवस पर जेडीयू ने ऐसे कार्यक्रमों से किनारा किया था, लेकिन इस बार जेडीयू ने इसमें शामिल होने का फैसला किया है.
नीतीश के शामिल होने पर संशय
हालांकि मुख्य कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार शामिल होंगे कि नहीं, इसको लेकर संशय है, लेकिन जेडीयू के नेता और भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि वे भी योग दिवस में शामिल हो रहे हैं.
पहली बार शामिल होगी जेडीयू
बीते चार योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों से किनारा करने वाली जेडीयू के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जेडीयू एनडीए का हिस्सा है और पार्टी इस कार्यक्रम में शामिल होने जा रही है.
‘योगाभ्यास से स्वस्थ रहते हैं लोग’
उन्होंने कहा कि योग दिवस में शामिल होने से मैसेज जाएगा कि हर किसी को योगाभ्यास करना चाहिए इसलिए हम इसमें भाग लेने जा रहेहैं. स्वस्थ जीवन के लिए योग जरूरी है, बस यही संदेश है.
राज्यपाल और डिप्टी सीएम करेंगे योग
गौरतलब है कि बिहार के राज्यपाल लाल जी टंडन पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स में आम लोगों के साथ योग करेंगे. इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे, कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक अरुण कुमार सिन्हा और डॉ संजीव कुमार चौरसिया भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.