राज्य के कृषि मंत्री डा. प्रेम कुमार ने कहा कि अब किसानों को मौसम पूर्वानुमान की जानकारी ‘‘ मेघदूत’ के द्वारा दी जाएगी। इस जानकारी को उपलब्ध कराने के लिए आज कृषि मंत्री की उपस्थिति में विकास भवन, नया सचिवालय स्थित विभागीय सभागार में कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार व कर्नाटक स्टेट नेचुरल डिजास्टर मॉनिटरिंग सेन्टर,बेंगलूरू के निदेशक डॉ जी एस श्रीनिवास रेड्डी के बीच एम.ओ.यू पर हस्ताक्षर हुआ।इस मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि अब मौसम में होने वाले परिवर्तन का पूर्वानुमान कर समय पर चेतावनी/परामर्श निर्गत करने के लिए कृषि विभाग द्वारा टेलीमेट्रीक आधारित हाइड्रोमेट्रोलॉजिकल नेटवर्क के विकास की योजना मेघदूत के अंतर्गत संस्थापित टेलीमेट्रीक वेदर स्टेशन एवं टेलीमेट्रीक रेनगेज से प्राप्त डाटा का विश्लेषण, प्रसारण एवं ऐप्लीकेशन हेतु सॉफ्टवेयर का निर्माण किया जाएगा। इस योजना के सफल कार्यान्वयन हेतु मौसम पूर्वानुमान के लिए अंतरिक्ष अनुप्रयोग केन्द्र, इसरो, भारत सरकार, अहमदाबाद के साथ समन्वय हेतु पूर्व में ही बिहार सरकार के साथ करार किया गया है। कृषि मंत्री ने कहा कि मौसम में होने वाले परिवर्तन का पूर्वानुमान कर समय पर किसानों को मौसम के बारे में चेतावनी/परामर्श निर्गत करने के लिए टेलीमेट्रीक आधारित हाइड्रोमेट्रौलॉजिक नेटवर्क के विकास हेतु राज्य के तीन जिलों नालन्दा, सुपौल एवं पूर्वी चम्पारण के सभी प्रखण्डों में 58 टेलीमेट्रीक वेदर स्टेशन एवं सभी ग्राम पंचायतों में 777 टेलीमेट्रीक आधारित रेनगेज की स्थापना हो चुकी है। गया एवं अरवल जिले में 29 टेलीमेट्रीक वेदर स्टेशन तथा 376 टेलीमेट्रीक रेनगेज की स्थापना की जा रही है। इस योजना से मौसम का पूर्वानुमान कर समय पर उसके बारे में सटिक चेतावनी/परामर्श जारी करने हेतु समय पर डाटा का संग्रह एवं विश्लेषण किया जा सकेगा, ताकि सूचनाओं का अदान-प्रदान हो सके। डॉ. कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर मौसम की भविष्यवाणी एवं अद्यतन जानकारी होने से कृषकों को समय रहते मौसम की चेतावनी एवं परामर्श उपलब्ध कराना संभव होगा, जिससे फसलों की बुआई एवं कटाई की योजना तैयार करने के लिए ससमय किसानों को सूचना उपलब्ध हो सकेगा, जिससे फसलों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा। इस अवसर पर कृषि निदेशक आदेश तितरमारे, निदेशक उद्यान नन्द किशोर सहित कृषि विभाग एवं कर्नाटक स्टेट नेचुरल डिजास्टर मॉनिटरिंग सेन्टर के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
जाति जनगणना पर शीघ्र शुरू होगा कामः नीतीश
राज्य में जाति आधारित जनगणना पर काम शुरू होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने...