राज्य सभा सांसद व कटिहार मेडिकल कॉलेज के संस्थापक डॉ. अहमद अशफाक करीम ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के हितेषी है। इसलिए अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों को उनसे मिलकर अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढना चाहिए। डॉ. करीम आज एएनसिन्हा इंस्टीच्यूट में जेडए इस्तलामिया पीजी कॉलेज सिवान व अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एमएनएगनी की 96वीं जयंती समारोह का संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि संस्थान को चलाने में हिम्मत की जरूरत होती है। रास्ता तो खुद-व-खुद बन जाता है। इस लम्बे सफर मे अंधेरा उजाला तो आते रहता है। लोग अपने पुरखों को जाने-न-जाने मगर जो तालिम देते हैं उन्हें जनता जरूर याद रखती है। राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष प्रो. युनुस हकीम ने कहा कि यह गलतफहमी है कि सिर्फ मुस्लिम शिक्षण संस्थानों को अफसरान द्वारा परेशान किया जाता है। उन्होंने अल्पसंख्यकों से जज्वात के भंवर से निकलने व बच्चों को पढ्राने की अपील की। इस अवसर पर विधान परिषद् सह शिक्षक नेता केदार पाण्डेय ने कहा कि यह सच है कि यहां के शिक्षण संस्थानों को सरकार ने नहीं राज्य की जनता ने खड़ा किया है। क्षैक्षणिक रिपोर्ट में भी इसे स्वीकार करते कहा गया है कि शिक्षा देना सरकार व जनता की साझी जवाबदेही है। गनी साहेब ने भी क्वालिटी शिक्षा के लिए संस्थान की स्थापना की। उन्होंने शिक्षा के गिरते स्तर पर चिन्ता प्रकट की तथा कहा कि केन्द्रीय बजठ का कम -से-कम छह प्रतिशत खर्च होनी चाहिए। लेकिन वर्तमान में अभी 2,5 प्रतिशत से भी कम है। विधायक शकील अहमद खां ने कहा कि अदालती फरमान है कि भले सरकार अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान को आर्थिक फंडिंग करती हो बावजूद वह उस पर अपना हुकूम नहीं थोप सकती है। हुकूमत तानाशाही रवैया अपनाये तो उसका भरपुर विरोध होना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर स्कूल से ड्राप आउट छात्रों के प्रति चिन्ता जताई।उन्होंने कहा कि शिक्षा व स्वास्य के क्षेत्र में जो अनदेखी की जा रही है वह भयावह है। पूर्व विधान पार्षद प्रो. गुलाम गौस ने सभी जिलों में अकलियतों के शिक्षण संस्थानों खोलने को आवश्यक बताया। कार्यक्रम का संचालन अशरफ स्थानवी ने किया। स्वागत भाषण जेड ए इस्तलामिया पी.जी.कॉलेज सिवान के सचिव जफर अहमद गनी ने किया। खानकाह मनुअमियां के प्रमुख प्रो. सैयद शाह शमीम मुनौमी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
मांझी की पार्टी को महिलओं से माफी मांगनी चाहिए
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री...