मैन ऑफ द मैच रोहित शार्मा के 113 गेंदों पर 140 और विराट कोहली के 65 गेंदों पर 77 रन की धुंआधार पारियों और भारतीय गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को लंदन के मेनचेस्टर के मैदान पर खेले जा रहे विश्व कप क्रि केट 2019 के अपने लीग मैच में 89 रन के बड़े अंतर से रौंद डाला। रोहित ने अपनी पारी में 14 चौके और 3 छक्के जड़े, जबकि कोहली ने 7 चौके अपनी पारी में लगाए। शिखर धवन की जगह ओपनिंग करने आए लोकेश राहुल ने भी 78 गेंदों में दो छक्कों और 3 चौकों की बदौलत 57 रन की अच्छी ओपनिंग पारी खेली। भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 50 ओवरों में पाकिस्तान को 337 रन बनाने का लक्ष्य दिया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। 35 ओवर में 166 रन बना चुकी पाकिस्तान टीम को बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 40 ओवरों में 302 का असंभव लक्ष्य मिला। यानि शेष 5 और ओवर में 136 रन बनाने थे, जो किसी तरह संभव नहीं था। पाकिस्तान 40 ओवरों में महज 6 विकेट पर 212 रन ही बना पाई। इस तरह 5 ओवर में 46 रन ही बना पाए। पाकिस्तान का पहला विकेट इमामुल हक के रूप मात्र 13 रन पर ही गिर गया। उन्हें भुवनेश्वर कुमार का ओवर पूरा करने आए विजय शंकर ने अपनी पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया। भुवनेश्वर कुमार की अपना तीसरा ओवर फेंकते समय मांस पेशियां खिंच गईं, जिसकी वजह से वह अपने शेष ओवर नहीं डाल सके। बाबर आजम अपने अर्धशतक से 2 रन पहले 48 रन पर आउट हो गए। उन्हें कुलदीप यादव ने बोल्ड किया। उसके तुरंत बाद फक्र जमां भी चलते बने, उन्हें भी कुलदीप यादव ने यजुवेंद्र चहल के हाथों कैच कराया। इसके बाद जल्द ही मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को दो लगातार गेंदों पर हार्दिक पांडय़ा ने अपना शिकार बनाया।
पहला विश्वकप मुकाबला खेल रहे विजय शंकर ने पाकिस्तान को पहला झटका इमामुल हक को अपनी पहली ही गेंद पर आउट करके दिया। विकेट लेने के बाद साथी खिलाड़ियों ने उन्हें गले लगा लिया।