टीम इंडिया ने पाकिस्तान के सामने 337 रनों का टारगेट सेट किया है.
40.0 ओवर के बाद, भारत 248/2. विराट कोहली 39 (43 गेंद), हार्दिक पांड्या 5 (6 गेंद)
9.0 ओवर के बाद, भारत 46/0. के एल राहुल 12 (29 गेंद), रोहित शर्मा 32 (25 गेंद)
6.0 ओवर के बाद, भारत 32/0. के एल राहुल 7 (16 गेंद), रोहित शर्मा 25 (20 गेंद)
5.0 ओवर के बाद, भारत 20/0. के एल राहुल 6 (15 गेंद), रोहित शर्मा 14 (15 गेंद)
4.0 ओवर के बाद, भारत 16/0. के एल राहुल 2 (9 गेंद), रोहित शर्मा 14 (15 गेंद )
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी. भारतीय टीम में शिखर धवन की जगह विजय शंकर को शामिल किया गया है. इस ‘करो या मरो’ की जंग का क्रिकेट प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. साथ ही वे यह भी दुआ कर रहे हैं कि इस मैच में बारिश खलल न डाले. इधर, एक्वावेदर डॉट कॉम के मुताबिक, भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे, शाम 5 बजे, रात 8 और रात 9 बजे बारिश का पूर्वानुमान है.
भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा के साथ के एल राहुल ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. शिखर धवन चोटिल होने की वजह से आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. के एल राहुल पहली गेंद पर स्ट्राइक लेंगे. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्लेइंग इलेवन: इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/कप्तान), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर.
भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.