बिहार की राजनीति में लोकप्रिय नेताओं में शुमार और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का आज जन्मदिन है. लालू प्रसाद के 72वें जन्मदिन पर राजद कार्यालय में आज 72 पाउंड का केक बिना किसी परिवारिक सदस्यों का काटा गया . कई बीमारियों से घिरे लालू प्रसाद फिलहाल रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. इस अवसर पर एक ओर जहां अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के जन्मदिन की खुशी राजद कार्यकर्ताओं में है, वहीं यह मलाल भी है कि उनके नेता इस मौके पर उनके बीच नहीं हैं.
लालू प्रसाद की गैरमौजदूगी में पटना के पार्टी दफ्तर में उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के द्वारा बर्थडे केट काटने का कार्यक्रम था .
लेकिन खबर इसलिए बड़ी हो गई क्योंकि आरजेडी ऑफिस में लालू प्रसाद का जन्मदिन मनाया जाना था. चूंकि तेजस्वी यादव पटना में नहीं हैं इसलिए तेजप्रताप यादव को ही केक काटना था. लेकिन तेजप्रताप यादव अपने पिता के अधिकारिक जन्मदिन समारोह में भी शामिल नहीं हुए.
वादा करके मुकर जाना लालू प्रसाद के बडे बेटे तेजप्रताप यादव की आदतों में शुमार हो चुका है. लेकिन वो अपने पिता के जन्मदिन समारोह में भी वादाकर नहीं आएंगे इसका एहसास पार्टी के पदाधिकारियों को भी नहीं था. मंगलवार को पटना में आरजेडी कार्यालय में लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनाया गया. आमतौर पर लालू प्रसाद के रहने पर जन्मदिन राबडी देवी के आवास दस सर्कुलर रोड पर ही मनाया जाता था. लेकिन लालू प्रसाद और तेजस्वी की गैरमौजूदगी में पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जन्मदिन मनाने का कार्यक्रम पार्टी ऑफिस में रखा.
जन्मदिन के लिए 72 पाउंड का केक भी मंगवाया गया था. और पार्टी ऑफिस को फूल माला से सजाया भी गया था. केक काटने का समय 11 बजे तय था. इसके लिए पार्टी ऑफिस मे बजाप्ता नोटिस भी लगाया गया था. लेकिन तेजप्रताप यादव के निर्देश पर पार्टी केक काटने का कार्यक्रम 30 मिनट लेट कर दिया गया. यानी साढे ग्यारह बजे केक काटने का कार्यक्रम तय हुआ.
पार्टी ऑफिस में 72 पाउंड का केक साढे 10 बजे पहुंच गया. कार्यकर्ता और नेता भी जुटने लगे. लेकिन अगले डेढ घंट तक तेजप्रताप यादव का पार्टी ऑफिस में इंतजार होता रहा. लेकिन तेजप्रताप समय देकर भी पार्टी आफिस नहीं पहुंचे. बीतते समय के साथ केक भी गलने लगा. थकहार कर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने फैसला लिया वो खुद ही काट लें तो बेहतर होगा.
जन्मदिन समारोह में तेजप्रताप यादव के नहीं पहुंचने पर पटना जिलाध्यक्ष देवमुनी यादव ने कहा कि तेजप्रताप यादव छात्र आरजेडी के चुनाव कार्यक्रम में व्यस्त हैं. इसलिए नहीं आ सके. लेकिन कार्यकर्ताओं ने बडे ही उत्साह के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया है और उनकी लंबी उम्र की कामना की है.
लालू यादव को अब तक विभिन्न मामलों में पच्चीस साल से ज्यादा की सजा सुनाई जा चुकी है. तबीयत बिगड़ने के कारण इन दिनों उन्हें रांची के रिस्म में रखा गया है, जहां वे हफ्ते में सिर्फ तीन लोगों से मिल सकते हैं. हालांकि, उनके परिजनों और पार्टी नेताओं का मानना है कि प्रशासन उनके स्वास्थ्य को लेकर गंभीर नहीं है तथा उनको जमानत पर रिहा करते हुए स्वास्थ्य लाभ की इजाजत मिलनी चाहिए.